भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा योजना बनाई गई है जिसके अनुसार शिधापत्रिका धारकों को गेहूं, चावल प्रत्येक 2 रु.व 3 रु. की दर से दिए जाने का निर्णय लिया है। इसके बाद शिधावाटप यंत्रणा अंतर्गत भिवंडी शहर में असंख्य दुकानों के माध्यम से इस योजना के माध्यम से खाद्य सामग्री शिधापत्रिका धाारकों को वितरण की शुरूआत हो गई है। दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर ग्राहकों को सामाजिक अंतर को ध्यान में रखते हुए लाइन में लगाने वालों को खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है ।
Post a Comment
Blogger Facebook