Ads (728x90)

भिवंडी ।एम हुसेन।भिवंडी मजदूर बहुल क्षेत्र है और  लॉक डाऊन होने के कारण भिवंडी क्षेत्र में सभी उद्योग, व्यवसाय बंद हो गए हैं जिसकारण  असंख्य मजदूरों की पैतृक गावं जाने होड लगी हुई है ।परंतु  सभी प्रवासी वाहतूूक बंद है इसलिए आवागमन बंद हैै इसलिए भयवश भिवंडी शहर के  लगभग 60  मजदूरों को  ट्रक में बैठाकर उत्तरप्रदेश स्थित लेकर जाने के लिए निकलने वाले ट्रक को   भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और  ट्रक मालिक व चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है ।
        पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार   मुंबई शिवाजीनगर गोवंडी स्थित से  ट्रक मालिक मोहम्मद अल्ताफ अकबर अली सय्यद ने अपने आयशर ट्रक क्रमांक एम,एच  ०3  सी वी  ०429  के  चालक इरफान अहमद नसीम अहमद फारुकी की सहायता से कारिवली ग्रामपंचायत सीमांतर्गत नालापार  क्षेत्र स्थित  से  ट्रक में 55 से 60 लोगों को  ट्रक में  जैसे तैसे बिठाकर  लेकर जाने की  तैयारी कर रहा था  ।जिसकी जानकारी भोईवाडा पुलिस स्टेशन के  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे  को प्राप्त हुई थी ,जानकारी प्राप्त होने के बाद तत्काल पुलिस  पथक  उस स्थान पर भेजकर  घटनास्थल से ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है और  ट्रक मालिक मोहम्मद अल्ताफ अकबर अली सैय्यद व चालक इरफान अहमद नसीम अहमद फारुकी  इन दोनों के विरुद्ध राष्ट्रीय आपत्ती व्यवस्थापन कायदा  2005  की कलम 51 अंतर्गत  मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक वाघ कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger