भिवंडी ।एम हुसेन। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए नागरिकों को घर में रहने के लिए घोषणा की गई है ,परंतु महानगरपालिका, पुलिस, एन डी आर एफ प्रशासन चौबीस घंटे रास्ते पर नागरिकों के संरक्षण के लिए खड़े रहते हैं तथा वैद्यकीय क्षेत्र में मंडली अस्पताल में अचछी सेवा करते हुए चौबीस घंटे सेवा करते हैं।इस क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारियों को विश्राम करने की आवश्यकता है परंतु वह नहीं मिल रहा है, इन्हें काम करने की शक्ति मिले इसलिए ग्लोबल इंडिया फाउंडेशनच्या द्वारा एन डी आर एफ को पुणे विभाग डाबर कंपनी द्वारा प्रोटीनयुक्त साहित्य वितरित किया गया है .
गौरतलब है कि ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रोटीनयुक्त पदार्थ देना चाहिए ऐसा निर्णय संस्था के अध्यक्ष नवीन कुमार ने लिया जिसके अनुसार एन डी आर एफ पुणे व मुंबई स्थित के जवानों के लिए लगभग १५ टन प्रोटीनयुक्त साहित्य भिवंडी तालुका के वडपे स्थित डाबर कंपनी के डेपो में एन डी आर एफ पुणे पथक के पुलिस उपनिरीक्षक ईश्वरदास मते को संस्था के प्रमुख सचिव किशोर मोतीराम मन्याल ने हवाले किया ।उक्त अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अमित मन्याल, किशोर गिरधारीलाल मन्याल ,ओमप्रकाश, बबलू
कुमार झा ,व डाबर कंपनी के गोदाम के डेपो मैनेजर राजेश मुकादम आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रोटीनयुक्त पदार्थ देना चाहिए ऐसा निर्णय संस्था के अध्यक्ष नवीन कुमार ने लिया जिसके अनुसार एन डी आर एफ पुणे व मुंबई स्थित के जवानों के लिए लगभग १५ टन प्रोटीनयुक्त साहित्य भिवंडी तालुका के वडपे स्थित डाबर कंपनी के डेपो में एन डी आर एफ पुणे पथक के पुलिस उपनिरीक्षक ईश्वरदास मते को संस्था के प्रमुख सचिव किशोर मोतीराम मन्याल ने हवाले किया ।उक्त अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अमित मन्याल, किशोर गिरधारीलाल मन्याल ,ओमप्रकाश, बबलू
कुमार झा ,व डाबर कंपनी के गोदाम के डेपो मैनेजर राजेश मुकादम आदि उपस्थित थे।
Post a Comment
Blogger Facebook