भिवंडी ।एम हुसेन। महाराष्ट्र राज्य में जनता के आरोग्य की दृष्टि से राज्य शासन ने पूर्व 20 जुलाई 2019 से 1 वर्ष की कालावधी के लिए संपूर्ण राज्य में तंबाखूजन्य सुगंधित सभी प्रकार का गुटखा पान मसाला पदार्थों पर प्रतिबंध लगा दिया था ।परंतु उक्त प्रकार के प्रतिबंध के बावजूद शहर में धड़ल्ले से गुटखा पान मसाले की विक्री की जा रही है,इस प्रकार की अनेक घटना प्रकाश में आ चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर के समय धामणकर नाका पर टेम्पो स्टैंड के सामने एक मोटरसाइकिल द्वारा गुटखा पान मसाले का दो थैला भरकर वह चोर रास्ते से विक्री करने के लिए लेकर जा रहा था ।जिसकी जानकारी मिलते ही जागरूक नागरिकों ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन को सूचित कर सुगंधित गुटखा पान मसाला पदार्थों को पुलिस के के हवाले कर दिया है परंतु उस समय अधिक भीड होने के कारण मोटरसाइकिल स्वार फरार होने में सफल हो गया है। पुलिस ने अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया और घटनास्थल से ५० हजार रुपये कीमत की हीरो होंडा मोटरसाइकिल सहित ११ हजार ७०० रुपये का सुगंधित माल जब्त कर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अन्य व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है दाखल केला आहे.या घटनेचा पुढीलजिसकी विस्तृत जांच डोईवाडा पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक एस एम घुगे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook