भिवंडी।एम हुसेन। सिद्धीविनायक क्रिकेट क्लब, अंजूर तथा सांसद कपिल पाटील फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई सांसद चषक २०२० में क्रिकेट विजेताओं को चषक में २५ मोटरसाइकिल (बाईक) व सांसद चषक बक्षीस दिया जायेगा। इस सांसद चषक का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे, गणेश नाईक के हस्तों रविवार दिनांक २३ फरवरी को उद्घाटन होगा ।भिवंडी तालुका के अंजूर स्थित मैदान पर रविवार को सायंकाल छह बजे शुरू होने वाली यह स्पर्धा ५ मार्च तक जारी रहेगी ।उल्लेखनीय है कि ठाणे जिले में प्रथम क्रिकेट स्पर्धा में २५ बाईक बक्षीस के रूप में दी जायेगी जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भिवंडी सहित ठाणे जिला के क्रीडा प्रेमी भारी संख्या में इस पर्व में सहभागी होंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा के ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे, तालुकाध्यक्ष पी. के. म्हात्रे,वरिष्ठ नेता शांताराम भोईर, वसंत पाटील, छत्रपती पाटील, मोहन अंधेरे, रामनाथ पाटील, हरिश्चंद्र पाटील, दशरथ पाटील, महादू घाटाल, जिला परिषद के सदस्य देवेश पाटील, निलेश गुरव, जिला परिषद की सभापति सपना भोईर, भिवंडी पंचायत समिति की सभापति रविना जाधव, श्रेया गायकर, श्रीकांत गायकर, कैलास जाधव, जयवंत पाटील, दयानंद पाटील, अरुण भोईर, अशोक घरत, सगीना बेग, प्रमोद पाटील, पप्पू खंडागले आदि उपस्थित रहेंगे ।उक्त जानकारी मीडिया इंचार्ज प्रसाद आलसी ने दी है ।
उक्त अवसर पर भाजपा के ठाणे जिलाध्यक्ष दयानंद चोरघे, तालुकाध्यक्ष पी. के. म्हात्रे,वरिष्ठ नेता शांताराम भोईर, वसंत पाटील, छत्रपती पाटील, मोहन अंधेरे, रामनाथ पाटील, हरिश्चंद्र पाटील, दशरथ पाटील, महादू घाटाल, जिला परिषद के सदस्य देवेश पाटील, निलेश गुरव, जिला परिषद की सभापति सपना भोईर, भिवंडी पंचायत समिति की सभापति रविना जाधव, श्रेया गायकर, श्रीकांत गायकर, कैलास जाधव, जयवंत पाटील, दयानंद पाटील, अरुण भोईर, अशोक घरत, सगीना बेग, प्रमोद पाटील, पप्पू खंडागले आदि उपस्थित रहेंगे ।उक्त जानकारी मीडिया इंचार्ज प्रसाद आलसी ने दी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook