भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी शहर कल्याण रोड आस बी बी स्थित संचालित सुप्रीम हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय महिला के पेट से आपरेशन कर के 5 किलोग्राम का ट्युमर का सफल आपरेशन करके निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुप्रिया अरवरी के पास पिछले सात- आठ वर्ष से पेट की बीमारी व दर्द से परेशान एक चालीस वर्षीय महिला उपचार करवाने आई थी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरवारी ने उपचार के दरम्यान उस महिला का विभिन्न वैद्यकीय जांच करवाया ,जांच में उसके पेट में गांठ होने की जानकारी मिली ।जिसके कारण उक्त पीड़ित महिला का पेट गर्भवती महिला के समान नजर आता था ,डाॅ.अरवरी नें डॉ शैलेंद्र जाधव ,डॉ अजयकुमार भास्करन ,डॉ ए आर खान
की सहायता से उक्त पीड़ित महिला का शस्त्र क्रिया कर उसके पेट से 11 इंच लंबा , 9 इंच चौड़ा, 9 इंच ऊंचाई के साथ 5 किलोग्राम के ट्युमर को बाहर निकाला ।शस्त्र क्रिया के बाद पीड़ित महिला स्वस्थ हैं,इस प्रकार की जानकारी डॉ. सुप्रिया
अरवरी ने दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुप्रीम हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुप्रिया अरवरी के पास पिछले सात- आठ वर्ष से पेट की बीमारी व दर्द से परेशान एक चालीस वर्षीय महिला उपचार करवाने आई थी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरवारी ने उपचार के दरम्यान उस महिला का विभिन्न वैद्यकीय जांच करवाया ,जांच में उसके पेट में गांठ होने की जानकारी मिली ।जिसके कारण उक्त पीड़ित महिला का पेट गर्भवती महिला के समान नजर आता था ,डाॅ.अरवरी नें डॉ शैलेंद्र जाधव ,डॉ अजयकुमार भास्करन ,डॉ ए आर खान
की सहायता से उक्त पीड़ित महिला का शस्त्र क्रिया कर उसके पेट से 11 इंच लंबा , 9 इंच चौड़ा, 9 इंच ऊंचाई के साथ 5 किलोग्राम के ट्युमर को बाहर निकाला ।शस्त्र क्रिया के बाद पीड़ित महिला स्वस्थ हैं,इस प्रकार की जानकारी डॉ. सुप्रिया
अरवरी ने दी है ।
Post a Comment
Blogger Facebook