Ads (728x90)

रिझवी शैक्षणिक समूह के निर्माता माननीय अध्यक्ष डॉ. अख्तर हसन रिझवी और संचालिका श्रीमती(अ>>ड.) रुबिना अख्तर हसन रिझवी इनके मार्गदर्शन के अनुसारहेल्पयुअर सेल्फ फाउंडेशन के अंर्तगत साकिब रिझवी मेमोरियल कैंसर जागरूकता मॅरेथॉन का आयोजन २ फरवरी २०२० को बी.के.सी एम्.एम्.आर.डीमैदान में प्रातः ६.०० बजे प्रारंभ हुआ | मॅरेथॉन के पूर्व बांद्रा के रिझवी कालेज में स्वास्थ सुधार संबंधी जानकारी झुम्बा नृत्य, योग साधना शिबिर को आयोजन का लुफ्त सभी ने उठाया |

साकिब रिझवी मेमोरियल कैंसर जागरूकता मॅरेथॉनके दुसरे पड़ाव में रिझवी के सभी छात्र-छात्राएँ, युवक-युवतियाँ,शिक्षक और इतर कर्मचारी तथाअन्य सहभागीऐसे ५ हजार सहभागियों ने जोश और जूनून के साथ मॅरेथॉनमें ३,५,१० किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया |साकिब रिझवी मेमोरियल कैंसर जागरूकता मॅरेथॉनके रंगमंच पर कई अतिथिगण और कलाकारों को सन्मानित किया गया | और इस मॅरेथॉन विजाताओं को डॉ. अख्तर हसन रिझवी और संचालिका श्रीमती(अ>>ड.) रुबिना अख्तरहसन रिझवीमॅम के हाथों से नगद राशि और मानचिहन से पुरस्कारित किया गया |

टाटा मेमोरियल से आए कैंसर पीड़ितों को कंबल, व्हीलचेयर देकर उनकी जीवन के प्रति उमंग वृद्स्थित की गई | इसी के साथ मॅरेथॉनके अंतिम पड़ाव में सभी ने अल्पोपहार का आनंद लिया |

Post a Comment

Blogger