भिवंडी ।एम हुसेन। शहर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ. सुप्रिया अरवारी को पुणे के आर्केड होटल में आयोजित मेडिक्वीन मिसेज महाराष्ट्र नामक प्रतियोगिता में मेडिक्वीन मिसेज महाराष्ट्र आयरन लेडी के खिताब से सम्मानित की गई हैं । इस प्रतियोगिता में पूरे महाराष्ट्र प्रदेश से विभिन्न विशिष्टताओं वाली कुल 240 महिला चिकित्सकों ने भाग लिया था। जिसमें 65 महिला डाक्टरों को उनकी सुंदरता, बौद्धिकता, प्रतिभा और सामाजिक कार्यों के आधार पर अंतिम रूप से चुना गया। यह सौंदर्य प्रतियोगिता महिला डाक्टरों के लिए अपनी तरह का एक अनूठा और पहला आयोजन था। जिसे प्रथम महिला चिकित्सक डॉ .आनंदीबाई जोशी से प्रेरणा लेते हुए डॉ. प्रेरणा बेरी कालेकर, डॉ. ऋतु लोखंडे, डॉ. मनीषा गरुड़, डॉ. सोनल सोमाणी और डॉ. ज्योति माटे की टीम द्वारा आयोजित किया गया था।
ज्ञात हो कि भिवंडी की महिला चिकित्सक जगत में इस प्रकार का कोई खिताब हासिल करने वाली पहली महिला डाक्टर हैं। पिछले 22 वर्षों से शहर के वंजारपट्टीनाका स्थित सुप्रीम नर्सिंग होम नामक अस्पताल की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया अरवारी चिकित्सीय अभ्यास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों सहित विशेष रूप से किशोर स्वास्थ्य से संबंधित जागृत बेटी कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, महिलाओं के लिए नि: शुल्क कैंसर जांच शिविर और आदिवासी आश्रम स्कूलों में निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आदि का सक्रिय आयोजन आदि निरंतर करती आ रही हैं।
ज्ञात हो कि भिवंडी की महिला चिकित्सक जगत में इस प्रकार का कोई खिताब हासिल करने वाली पहली महिला डाक्टर हैं। पिछले 22 वर्षों से शहर के वंजारपट्टीनाका स्थित सुप्रीम नर्सिंग होम नामक अस्पताल की संचालिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया अरवारी चिकित्सीय अभ्यास के साथ-साथ सामाजिक कार्यों सहित विशेष रूप से किशोर स्वास्थ्य से संबंधित जागृत बेटी कार्यक्रम, नशा मुक्ति अभियान, महिलाओं के लिए नि: शुल्क कैंसर जांच शिविर और आदिवासी आश्रम स्कूलों में निः शुल्क चिकित्सा जांच शिविर आदि का सक्रिय आयोजन आदि निरंतर करती आ रही हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook