Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन  ।मुंबई - नाशिक महामार्ग पर पडघा के पास    स्थित एसटी बस  चालक  का बस पर नियंत्रण खोने से दुर्घटना ग्रस्त होने की घटना घटित हुई है । इस  दुर्घटना में ४ प्रवासी जख्मी हुए हैं  जिनका प्रथामिक उपचार होने के बाद उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है ।
    प्राप्त  जानकारी के अनुसार पडघा गांव के पास बुधवार की सुबह  एस.टी बस पनवेल से धुलिया शहर के लिए  रवाना हुई थी कि भोईरवाडा गांव के साई धारा कॉम्पलेक्स के पास खडा कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी जिसमें चार प्रवासी मामूली रूप से जख्मी हो गये थे  ।जिनका पडघा प्राथमिक आरोग्य
केन्द्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया  है, वही पर पडघा पुलिस ने कंटेनर चालक व मालिक  के विरुद्ध  वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है ।

Post a Comment

Blogger