भिवंडी।एम हुसेन ।बिजली के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों द्वारा सात लाख रुपये कीमत के आयल व तांबा के तार चोरी करने की घटना काटई गांव के गुरुनाथ पाटिल कंपाउड में घटित हुई है, इस चोरी की घटना प्रकरण निजामपुर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है.
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार काटई गांव के व्यावसायिक गजानन कंपाउड में धनलक्ष्मी इलेक्ट्रिक प्रा.लि.कंपनी ने विजन विद्युत कंपनीद्वारा ३१५ केवीएच क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर बैठाया था ,जिसे अज्ञात चोरों ने २३ से २५ दिसंबर के दरम्यान ट्रांसफार्मर से ४ लाख ३० हजार रुपये के ऑयल व ३ लाख ५० हजार रुपये कीमत के तांबा के तार कुल ७ लाख ८० हजार रुपये के माल चोरी कर फरार हो गये हैं . इस चोरी के घटना कंपनी व्यवस्थापक विशाल घाटगे को मिलते ही उन्हग तुरंत निजामपुर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाया है ।जिसके अनुसार निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक बाजीराव भुसारे कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार काटई गांव के व्यावसायिक गजानन कंपाउड में धनलक्ष्मी इलेक्ट्रिक प्रा.लि.कंपनी ने विजन विद्युत कंपनीद्वारा ३१५ केवीएच क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर बैठाया था ,जिसे अज्ञात चोरों ने २३ से २५ दिसंबर के दरम्यान ट्रांसफार्मर से ४ लाख ३० हजार रुपये के ऑयल व ३ लाख ५० हजार रुपये कीमत के तांबा के तार कुल ७ लाख ८० हजार रुपये के माल चोरी कर फरार हो गये हैं . इस चोरी के घटना कंपनी व्यवस्थापक विशाल घाटगे को मिलते ही उन्हग तुरंत निजामपुर पुलिस स्टेशन में गुरुवार को शिकायत दर्ज करवाया है ।जिसके अनुसार निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक बाजीराव भुसारे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook