Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन।शहर के धामनकर नाका स्थित अखिल पदमाशाली तेलुगू समाज सभागृह में श्री लक्ष्मी देवी मोतीलाल तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट कालबादेवी मुंबई द्वारा 71 गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की फीस में सहायता करने हेतु धनादेश वितरित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा विधायक महेश चौगुले, ट्रस्टी मुरली तापड़िया, समाजसेवी कृष्णा गाजेंगी, उद्योगपति मनोज दुढाणी, भाजपा शहर महासचिव राजू गाजेंगी, व्यंकटेश चिटकेंन,नरेंद्र वेंगल,मलेशम कोका,प्रवीण मिश्रा,राजेंद्र डागा व छात्र-छात्राएं,शिक्षक,अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
 गौरतलब हो कि, पद्मानगर स्थित अखिल पदमाशाली समाज सभागृह में श्री लक्ष्मी देवी मोतीलाल तापड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट कालबादेवी मुंबई द्वारा गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा फीस में आर्थिक सहायता हेतु प्रति विद्यार्थी 1500 रुपए के अनुसार  71 छात्र छात्राओं को धनादेश प्रदान किया गया है।चैरिटेबल सामाजिक ट्रस्ट द्वारा गरीब जरूरतमंद छात्र छात्राओं को शिक्षण हेतु फीस में दिए गए धनादेश की सराहना करते हुए भाजपा विधायक महेश चौगुले ने इसे उत्कृष्ट कार्य बताया और कहा कि  शिक्षण सहयोग से बड़ा कोई सहयोग नहीं है। शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर गरीब छात्र-छात्राओं की शिक्षा में सहयोग करना अतिआवश्यक है। महंगाई के युग में शिक्षा बेहद महंगी हो गई है जिससे कई मेधावी छात्र छात्राएं फीस के अभाव में शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। विधायक चौगुले ने गरीब बच्चों के शिक्षण हेतु चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा की गई फीस में सहायता को अप्रतिम करार दिया।  धनादेश वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से फीस में सहायता हेतु चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। 

Post a Comment

Blogger