शिवसेना द्वारा 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद ही कर दिया गया ध्वजारोहण,
बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिये कई स्कूलों में किया गया था सामूहिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम।
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर सरकारी,अर्धसरकारी कार्यालयों,स्कूलों एवं कॉलेजों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में जहां ध्वजाारोहण किया गया। वहीं जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल, आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालयों में कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले के बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
शिवसेना कार्यालय में विधायक रुपेश म्हात्रे द्वारा 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद ही ध्वजारोहण कर दिया गया था। इस अवसर पर शिवसेना नेता सुभाष माने सहित शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण किया। मनपा मुख्यालय पर महापौर जावेद दलवी ,प्रांत ऑफिस एवं बाल सुधार गृह में प्रांताधिकारी डॉ. मोहन नलदकर,तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ एवं पुलिस उपायुक्त कार्यालय में डीसीपी राजकुमार शिंदे ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। महापौर जावेद दलवी एवं उप महापौर मनोज काटेकर सहित मनपा के अन्य पदाधिकारियों एवं नगरसेवकों द्वारा शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज,मनपा मुख्यालय स्थित बाबा साहेब अंबेडकर,आईजीएम स्थित इंदिरागांधी,शहीद स्मारक,महात्मागांधी एवं लोकमान्य तिलक के पुतले पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त अशोककुमार रणखांब द्वारा स्थापित किए गए आपदा प्रवंधन सतर्कता टीम का महापौर जावेद दलवी द्वारा उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शेख मो. खालिद गुड्डू एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अरफ़ात शेख एवं एआईएमआईएम कार्यालय पर भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी ने ध्वजारोहण किया।
इसी प्रकार नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह प्राथमिक स्कूल में नगरसेविका धनश्री रामा पाटील ,शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय में सलाहुद्दीन शेख ,रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के दो पूर्व छात्र इंजीनियर नदीम सिद्दीकी एवं खालिद अंसारी,अलहम्द उर्दू हाईस्कूल में संस्थाध्यक्ष हाजी अब्दुर्रहमान सरदार ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार शहर के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कोल्हापुर एवं सांगली के बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं नागांव-चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल और शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उपहार के रूप में छात्रों द्वारा छात्राओं को दिए गए पैसे को बाढ़ग्रस्तों के लिए दिया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं सहित आए हुए अतिथियों ने भी बाढ़ग्रस्तों के लिए आर्थिक कर मानवता का परिचय दिया है।
बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिये कई स्कूलों में किया गया था सामूहिक रक्षाबंधन का कार्यक्रम।
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी में 73 वां स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इस अवसर पर सरकारी,अर्धसरकारी कार्यालयों,स्कूलों एवं कॉलेजों सहित सभी राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में जहां ध्वजाारोहण किया गया। वहीं जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल, आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालयों में कोल्हापुर,सांगली एवं सतारा जिले के बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
शिवसेना कार्यालय में विधायक रुपेश म्हात्रे द्वारा 14 अगस्त की रात 12 बजे के बाद ही ध्वजारोहण कर दिया गया था। इस अवसर पर शिवसेना नेता सुभाष माने सहित शिवसेना के पदाधिकारियों ने शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज के पुतले पर माल्यार्पण किया। मनपा मुख्यालय पर महापौर जावेद दलवी ,प्रांत ऑफिस एवं बाल सुधार गृह में प्रांताधिकारी डॉ. मोहन नलदकर,तहसील कार्यालय में तहसीलदार शशिकांत गायकवाड़ एवं पुलिस उपायुक्त कार्यालय में डीसीपी राजकुमार शिंदे ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। महापौर जावेद दलवी एवं उप महापौर मनोज काटेकर सहित मनपा के अन्य पदाधिकारियों एवं नगरसेवकों द्वारा शिवाजी चौक स्थित शिवाजी महाराज,मनपा मुख्यालय स्थित बाबा साहेब अंबेडकर,आईजीएम स्थित इंदिरागांधी,शहीद स्मारक,महात्मागांधी एवं लोकमान्य तिलक के पुतले पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त अशोककुमार रणखांब द्वारा स्थापित किए गए आपदा प्रवंधन सतर्कता टीम का महापौर जावेद दलवी द्वारा उद्घाटन किया गया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शोएब गुड्डू, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष शेख मो. खालिद गुड्डू एवं समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अरफ़ात शेख एवं एआईएमआईएम कार्यालय पर भिवंडी जिलाध्यक्ष शादाब उस्मानी ने ध्वजारोहण किया।
इसी प्रकार नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल एवं शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह प्राथमिक स्कूल में नगरसेविका धनश्री रामा पाटील ,शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय में सलाहुद्दीन शेख ,रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के दो पूर्व छात्र इंजीनियर नदीम सिद्दीकी एवं खालिद अंसारी,अलहम्द उर्दू हाईस्कूल में संस्थाध्यक्ष हाजी अब्दुर्रहमान सरदार ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार शहर के सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर कोल्हापुर एवं सांगली के बाढ़ग्रस्तों की आर्थिक सहायता के लिए शास्त्रीनगर स्थित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल एवं नागांव-चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल और शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय में सामूहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उपहार के रूप में छात्रों द्वारा छात्राओं को दिए गए पैसे को बाढ़ग्रस्तों के लिए दिया जाएगा। इसमें छात्र-छात्राओं सहित आए हुए अतिथियों ने भी बाढ़ग्रस्तों के लिए आर्थिक कर मानवता का परिचय दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook