Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।मुंबई - नाशिक महामार्ग पर भारी संख्या  खड्डे होने के कारण सडक दुर्घटनाओं की घटना में निरंतर वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सुबह के समय महामार्ग पर पिंपलास स्थित लोहे की सरिया ,पत्रे का भंगार भर कर तेजगति से आने वाला ट्रक खड्डे में  १५ फूट गहराई पर उतर गया और तीन बार  पलटी होकर  ट्रक चकनाचूर हो गया है। परंतु ट्रक चालक स्टेयरिंग पर नियंत्रण रखते हुए कूद गया जिसकारण उसका जीवन सुरक्षित बच गया है जिससे एक बडी  प्राणहानी टल गई है। बतादें कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महामार्ग पर हुए असंख्य खड्डे को महामार्ग प्राधिकरण खड्डों को तत्काल प्रभाव से भरदे  अन्यथा रास्तारोको आंदोलन किया जाएगा इस प्रकार की चेतावनी आरपीआय तालुका युवाध्यक्ष अभय जाधव ने दी है। 

Post a Comment

Blogger