Ads (728x90)

-
 अगस्त क्रांति दिवस एवं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भिवंडी के सव.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल के पास स्थित शहीद स्मारक पर माल्यापर्ण करके शहीदों का अभिवादन कर एवं पारंपरिक आदिवासी नृत्य करके उन्हें आदरांजलि दिया है। 
  ज्ञात हो कि श्रमजीवी संगठन द्वारा स्व इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल  के पास स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों का अभिवादन करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें शहीदों का अभिवादन करने हेतु संगठन के संस्थापक विवेक पंडित स्वंय उपस्थित थे। शहीदों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि ९ अगस्त को क्रांति दिवस सही मायने में मुक्ति का दिवस है,देश की स्वतंत्रता के लिए आख़िरी लड़ाई इसी दिन से शुरू हुई थी, उसी समय से इस दिन विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाकर आनंद व्यक्त किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि देश के मूल भूमिपुत्र आज भी पहाड़ों के दर्या- खोर्या एवं जंगलों में रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं जो बहुत ही चिंता का विषय है।इस अवसर पर श्रमजीवी संगठन के पदाधिकारी सुनील लोने,संगीता भोमटे, जया पारधी,आशा भोईर,सागर देशक, मोतीराम नामखुडा एवं केशव पारधी सहित भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। श्रमजीवी संगठन ने इस अवसर पर पूरे तालुका में बाइक रैली का आयोजन किया था, जिसमें शामिल लोग गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को शुभेच्छा देते हुए भिवंडी के शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचे थे। जहां आदिवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।  जिसमें भारी संख्या में शामिल महिलाएं एवं पुरुषों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य करके खुशी मनाया।

Post a Comment

Blogger