-
भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत निवासी की होंडा कंपनी की शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक एम एच ०५ सी एल ०१३३ बिल्डिंग के नीचे पार्किंग में पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।इस चोरी प्रकरण में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रजिस्टर नंबर २७२/०१९ भादंवि धारा 379 प्रमाण गत माह दिनांक १६/८/०१९ को पुलिस स्टेशन ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था। उक्त चोरी प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक डीएम लोखंडे द्वारा जांच पथक की सहायता से आरोपी व चोरी हुई मोटरसाइकल कोर तलाश करते हुए इस मामले में आरोपी नाम मोहम्मद आमिर मोहम्मद रहीम अंसारी वय 19 वर्ष निवासी समरूबाग भिवंडी व साथीदार नाम शेरू उर्फ मोहम्मद अर्शद अब्दुल कलाम अंसारी वय 24 वर्ष निवासी आजमीनगर भिवंडी को हिरासत में लेकर गहन पूछ ताछ किया तो चोरी हुई मोटरसाइकल प्राप्त करने में सफल हुए। पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल चोरी मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है तथा विस्तृत जांच की तो इन आरोपियों ने और 4 मोटरसाइकल जांच के दरम्यान निकाल कर दी है। उक्त 4 मोटरसायकल में से भोईवाडा पुलिस स्टेशन के रजिस्टर नंबर २८/0१९ भादवि धारा ३७९ प्रमाणे फरियादी की चोरी हुई 15,000/-रू. कीमत एम एच ४८ ए एच 6294 यह मोटरसाइकल बरामद कर ली गई है।उक्त सफल कार्य वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भोईवाडा पुलिस स्टेशन भिवंडी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक डीएम लोखंडे, पुलिस हवलदार दराडे, पु हवलदार आतकरी, पुलिस सिपाही कवडे, पुलिस सिपाही कदम, पुलिस सिपाही सूर्यवंशी, पुलिस सिपाही भवर, पुलिस सिपाही हेमराज पाटील, पुलिस सिपाही वाघेरे ने किया है।
|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment
Blogger Facebook