Ads (728x90)

 -
नारपोली पुलिस ने भिवंडी के गोदामों से चोरी करने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो गोदामों से चोरी हुए 
32,98,100 रूपये मूल्य के माल में से 29 लाख 35 हजार 250 रूपये का माल बरामद कर लिया है ।
  पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के  अनुसार अंजुरफाटा स्थित शुभम फार्मा केमिकल कंपनी द्वारा काल्हेर के ओम लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 22 से 26 फरवरी 2019 के बीच विशाखापटनम स्थित वसुधा फार्मा केमिकल कंपनी में दवा के उपयोग के लिए भेजे गए रासायनिक पदार्थ में से 5,60,500 रूपये का माल चोरी कर लिया गया था। इसके बाद 20 से 23 जुलाई के बीच इसी गोदाम से पुनः 16 सीलबंद ड्रम में भरा 27,37,600 रूपये का माल गोदाम की डुप्लीकेट चाभी बनाकर चोरी कर लिया गया था। जिसकी शिकायत गोदाम के वयवस्थापक शैलेंद्रकुमार सिंह ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया  था। भिवंडी से विशाखापटनम के बीच लगभग सात ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से माल की ढुलाई होने के कारण 10 ट्रक चालकों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू किया था। भिवंडी से विशाखापटनम तक जांच करना नारपोली पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई थी।नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मुखविर की सूचना पर केवनी दिवे के स्वप्निल पाटील,कशेली के संतोष म्हात्रे,ठाणे के हरि यादव एवं ओम लॉजिस्टिक में काम करने वाले मजदूर लोकेशकुमार सैनी को हिरासत में लेकर जब गहन पूछताछ शुरू किया तो इन लोगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। स्वप्निल पाटील टेंपो चालक है जिसने माल की ढुलाई करने के लिए ओम लॉजिस्टिक कंपनी में किराये पर अपना टेंपो लगाया था। गोदाम के व्यवस्थापक की नजर बचाकर उसने गोदाम की डुप्लीकेट चाभी बना लिया था।जिसने ओम लॉजिस्टिक में काम करने वाले लोकेशकुमार सैनी सहित अपने दो अन्य साथियों की सहायता से गोदाम के डुप्लीकेट चाभी  बनाकर चोरी कर लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार चारों चोरों की निशादेही पर 32,98,100 रूपये मूल्य के चोरी हुए माल में से 29,35,250 रूपये का माल बरामद कर लिया है ,उक्त  मामले की विस्तृत जांंच  नारपोली पुलिस कर रही है ।| 
Attachments area

Post a Comment

Blogger