भिवंडी। एम हुसेन ।होटल में नास्ता करने के लिए गए हुए मेडिकल डिस्ट्रिब्युटर के स्कुटर की डिग्गी तोडकर अज्ञात चोरों ने डेढ लाख रुपये चोरी कर फरार होने की घटना बुधवार दोपहर को घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मोईन मो.मुस्लिम शेख ( ३४ निवासी .रोशनबाग ) नामक नकद चोरी होने डिस्ट्रि ब्युटर का नाम है। उक्त डिस्ट्रिब्युटर अपनी एव्हीटर स्कुटर को नास्ता करने के लिए नागांव रोड पर रफिक होटल स्थित होटल के सामने खडी करके गया था। उसी समय अज्ञात चोरों ने डिग्गी तोडकर इसमें रखे हुए १ लाख ५० हजार रुपया नकद सहित चेकबुक व पॅन कार्ड चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक आर.वी.चालके कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook