Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी तालुका के चिंबीपाड़ा बांध पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिये गया एक युवक वारणा नदी के तेज बहाव में बह गया था जिसका शव भिवंडी तालुका पुलिस ने अग्निशमन दल एवं स्थानीय गोताखोरों की सहायता से देर रात बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नागांव निवासी कैलास भगत (32) शुक्रवार को दोपहर खाना खाने के बाद अपने सात-आठ दोस्तों के साथ चिंबीपाड़ा बांध पर घूमने के लिये गया था। जहां कैलास अपने दोस्तों के साथ वारणा नदी में तैरने के लिए उतर गए थे , लेकिन दिनभर होने वाली मूसलाधार बारिश  के कारण नदी में पानी का बहाव काफी तेज था जिसके कारण कैलास सहित उनके अन्य दोस्त पानी में बहने लगे। कैलास भगत ने पानी के तेज बहाव में फंसे अपने दोस्तों को तो बचा लिया लेकिन स्वयं पानी के तेज बहाव में फंस गए थे। जिसके कारण नदी के तेज बहाव में बह गए। स्थानीय गोताखोरों सहित भिवंडी तालुका पुलिस द्वारा उनके शव को  देर रात चिंबीपाड़ा स्थित सरकारी आश्रम स्कूल के पीछे झाडी से बरामद किया गया है। भिवंडी तालुका पुलिस ने पंचनामा करके शव शवविच्छेदन के लिये आईजीएम हॉस्पिटल में भेज दिया था, शवविच्छेदना के बाद मृतदेह अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया था। जिसका अंतिम संस्कार दोपहर कर दिया गया है। उक्त अवसर पर विधायक  रूपेश म्हात्रे, नगरसेवक सुमित पाटिल, शरद धुले सहित अन्य लोग भारी संख्या में सहभागी हुए थे।

Post a Comment

Blogger