Ads (728x90)

दिनांक 02.07.2019 को जनपद प्रतापगढ़ के थाना लालगंज पुलिस को पुलिस मुठभेड़ में लूट, डकैती एवं हत्या के प्रयास जैसे अपराधों में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को 01 अदद तमंचा व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01. आरिफ पुत्र युसुफ अली नि0 शकूहाबाद थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
02. आनन्द सरो पुत्र सुखनन्दन सरोज नि0  सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगीः-
01. एक अदद तमंचा 12 बोर।
02. एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः-  02.07.2019 समय 22ः05 बजे। गहिरी मोड़ के पास थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट टीम, इंटेलिजेंस विंग व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा था इसी क्रम में दिनांक 02.07.2019 को समय करीब 21ः30 बजे थाना लालगंज उ0नि0 मो0 असलम व उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित/वारन्टी थानाक्षेत्र लालगंज के हण्डौर चैराहे पर मौजूद थे तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि गहिरी मोड़ के पास 02 अपराधी किस्म के व्यक्ति गहिरी मोड़ के पास मौजूद हैं जो किसी घटना का अंजाम देने वाले हैंैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं।
मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त पुलिस टीम मुखबिर के साथ उसके बताये स्थान गहिरी मोड़ के लिये रवाना हुई। गहिरी मोड़ से कुछ दूर पहले ही सड़क पर आते-जाते वाहनों की रोशनी में मुखबिर ने देखकर बताया कि वे वहीं व्यक्ति हैं। इस पर पुलिस टीम जैसे ही आगे बढ़ी अचानक से पुलिस टीम को देखते ही उन दोनों व्यक्तियों में से एक ने ललकारते हुए कि ये तो पुलिस वाले है और पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। बदमाश फायर करते हुए गहिरी गांव की तरफ भागने लगे, जिनका पीछा कर घेराबन्दी करते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों को पकड़ लिया गया।
पूछतांछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोग कोई लूट-पाट करके अपना खर्च चलाते हैं, आज भी हम किसी से लूट करने वाले थे कि पुलिस आ गयी। पकड़े जाने के डर से हमने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था।

नोटः- दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में थाना लालगंज व अन्य थानों में भी लूट, डकैती एवं हत्या के प्रयास जैसे कई जघन्य अपराध पंजीकृत है तथा अभियुक्त आनन्द सरोज गैंगेस्टर एक्ट में भी वांछित अभियुक्त है।
अभियुक्त आरिफ पुत्र युसुफ अली नि0 सकूहाबाद थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 मु0अ0सं0- 581/17 धारा 395, 397, 412 भादवि लालगंज
02 मु0अ0सं0- 635/17 धारा 307, 41/411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि लालगंज
03 मु0अ0सं0- 424/19 धारा 307 भादवि लालगंज
04 मु0अ0सं0- 425/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट
05 मु0अ0सं0- 424/19 धारा 307 भादवि लालगंज
06 मु0अ0सं0- 425/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट लालगंज

अभियुक्त आनन्द सरोज पुत्र सुखनन्दन सरोज नि0 सगरा सुन्दरपुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0सं0/धारा थाना
01 मु0अ0सं0- 333/18 धारा 395, 412 भादवि लालगंज
02 मु0अ0सं0- 303/18 धारा 392, 506 भादवि लालगंज
03 मु0अ0सं0- 277/18 धारा 394 भादवि लालगंज
04 मु0अ0सं0- 132/18 धारा 394, 411 भादवि सांगीपुर
05 मु0अ0सं0- 341/18 धारा 41/411 भादवि लालगंज
06 मु0अ0सं0- 342/18 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट लालगंज
07 मु0अ0सं0- 159/19 धारा 2/3 यूपी गैंगेस्टर एक्ट लालगंज
08 मु0अ0सं0- 424/19 धारा 307 भादवि लालगंज

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 424/19 धारा 307 भादवि बनाम उपरोक्त दोनों अभियुक्त।
02. मु0अ0सं0- 425/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट बनाम अभियुक्त आरिफ।
पुलिस टीमः-
उ0नि0 मो0 असलम व उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ से शुभंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger