शतप्रतिशत टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य ।
संवाददाता, भिवंडी। छोटे बच्चों को होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रतिबंधात्मक उपाय हेेतु भिवंडी में दिया जाने वाला टीका मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बहुत कम बच्चों को दिया जाता है। मनपा द्वारा किसी प्रकार से केवल 50 प्रतिशत बच्चों को ही टीका दिये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए महापौर जावेद दलवी ने पांच वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को टीका देकर सरकार द्वारा दी जारही स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है।
विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए नियमित टीकारण दिए जाने के लिए आयोजित बैठक में महापौर जावेद दलवी ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के 100 प्रतिशत बच्चों को टीका दिया जाना आवश्यक है ।जिसके बाद ही आने वाली अगली पीढ़ी स्वस्थ,मजबूत एवं निरोगी हो सकती है। जिसके लिए मनपा चिकित्सा विभाग को टीकाकरण के लिए विशेष ध्यान देकर सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए ,इसके लिए स्थानीय नगरसेवकों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टीकाकरण का अच्छा प्रतिसाद दिया जा सकता है। महापौर ने कहा कि भिवंडी ऐसा शहर है जहां बाहर से आने वाले बहुभाषी लोगों की संख्या अधिक है। जिसके लिए उन्हें अधिक से अधिक टीका दिए जाने का अधिक महत्व है। महापौर ने टीकाकरण हेतु सरकार द्वारा संपूर्ण निधि,आवश्यक से आवश्यक मनुष्यबल देने एवं जो पद खाली हैं उन्हें भरने के लिए पत्र व्यवहार करने,रिक्त पदों एवं नवीन पदों के लिए रिपोर्ट देने का भी अनुरोध किया है।उक्त अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. किशोर चव्हाण ने बताया कि टीबी,पोलियो,घटसर्प,खांसी,धनुर्वात,हेपेटाइटिस बी,गोवर एवं डायरिया सहित कुल 9 प्रकार का टीका पांच वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना चाहिए।जिसके लिए दवाखाने में केेवल सात बार जाने की जरूरत होती है। यदि समय-समय पर टीका न लिया जाए तो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। जिससे आगे चलकर वह भयंकर बीमारी से भी प्रभावित हो सकते हैं।जिसके लिए शहर के नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है।उक्त अवसर पर नियमित टीकाकरण समिति के लिए नियुक्त सदस्य स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जयवंत धुले,आईजीएम उपजिला अस्पताल के डॉ.अमोल शेटे,विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. किशोर चव्हाण,मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,प्रशासनाधिकारी विजय शिरसाठ सहित जिला प्रकल्प विभाग,शहर नियोजन विभाग, यूनिसेफ,एनएचएम के प्रतिनिधि व मनपा अधिकारी उपस्थित थे ।
संवाददाता, भिवंडी। छोटे बच्चों को होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों के प्रतिबंधात्मक उपाय हेेतु भिवंडी में दिया जाने वाला टीका मनपा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बहुत कम बच्चों को दिया जाता है। मनपा द्वारा किसी प्रकार से केवल 50 प्रतिशत बच्चों को ही टीका दिये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए महापौर जावेद दलवी ने पांच वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को टीका देकर सरकार द्वारा दी जारही स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है।
विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए नियमित टीकारण दिए जाने के लिए आयोजित बैठक में महापौर जावेद दलवी ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के 100 प्रतिशत बच्चों को टीका दिया जाना आवश्यक है ।जिसके बाद ही आने वाली अगली पीढ़ी स्वस्थ,मजबूत एवं निरोगी हो सकती है। जिसके लिए मनपा चिकित्सा विभाग को टीकाकरण के लिए विशेष ध्यान देकर सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए ,इसके लिए स्थानीय नगरसेवकों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर टीकाकरण का अच्छा प्रतिसाद दिया जा सकता है। महापौर ने कहा कि भिवंडी ऐसा शहर है जहां बाहर से आने वाले बहुभाषी लोगों की संख्या अधिक है। जिसके लिए उन्हें अधिक से अधिक टीका दिए जाने का अधिक महत्व है। महापौर ने टीकाकरण हेतु सरकार द्वारा संपूर्ण निधि,आवश्यक से आवश्यक मनुष्यबल देने एवं जो पद खाली हैं उन्हें भरने के लिए पत्र व्यवहार करने,रिक्त पदों एवं नवीन पदों के लिए रिपोर्ट देने का भी अनुरोध किया है।उक्त अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. किशोर चव्हाण ने बताया कि टीबी,पोलियो,घटसर्प,खांसी,धनुर्वात,हेपेटाइटिस बी,गोवर एवं डायरिया सहित कुल 9 प्रकार का टीका पांच वर्ष तक के बच्चों को दिया जाना चाहिए।जिसके लिए दवाखाने में केेवल सात बार जाने की जरूरत होती है। यदि समय-समय पर टीका न लिया जाए तो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता है। जिससे आगे चलकर वह भयंकर बीमारी से भी प्रभावित हो सकते हैं।जिसके लिए शहर के नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक है।उक्त अवसर पर नियमित टीकाकरण समिति के लिए नियुक्त सदस्य स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जयवंत धुले,आईजीएम उपजिला अस्पताल के डॉ.अमोल शेटे,विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. किशोर चव्हाण,मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले,प्रशासनाधिकारी विजय शिरसाठ सहित जिला प्रकल्प विभाग,शहर नियोजन विभाग, यूनिसेफ,एनएचएम के प्रतिनिधि व मनपा अधिकारी उपस्थित थे ।
Post a Comment
Blogger Facebook