Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी शहर में बिजली वितरण व बिजली बिल वसूली के लिए फ्रंचाइसी टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध शहर के विविध भाग में कार्रवाई करते हुए चार बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। 
   प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के तीनबत्ती ,खडकरोड पर इमारत के चौथे महले पर अल्ताफ अब्दुल जब्बार शेख ने अपने वर्कशॉप में अवैध रूप से बिजली आपूर्ति कर  १ हजार ७३६ बिजली यूनिट अवैध रूप से उपयोग कर २७ हजार २५४ रुपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई है। तथा इसी परिसर में क्लासिक प्लाझा नामक इमारत के पहले  महले के फ्लैट में रहने वाले  इश्तियाक अहमद समीउल्लाह शेख ने दो कोर वायर की सहायता से बिजली मीटर के बाहर से बिजली जोडकर  १० हजार ९ बिजली यूनिट उपयोग कर १ लाख ८२ हजार ५४३ रुपये की बिजली चोरी करने का मामला जांच में उजागर हुआ है।इसी प्रकार भालचंद्र पटेल ने स्वयं चोरी की बिजली लेकर ९ हजार ९१३ यूनिट बिजली आपूर्ति कर उपयोग किया जिसमें १ लाख ८० हजार ३४९ रुपये की बिजली चोरी करने की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार चौथी घटना  नाशिकवाला बिल्डिंग ,तीनबत्ती स्थित सलीम अंसारी ने ६ हजार ३८६ बिजली यूनिट अवैध रूप से उपयोग कर ८९ हजार ५३२ रुपये की  बिजली चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।इसलिए उक्त चारों मामले में टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारी हितेश अशोककुमार सुथार ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया है।कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने बिजली अधिनियम २००३ की कलम १३५ अन्वये मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक बाबासाहेब मुल्ला कर रहे हैं। । टोरेंट पावर कंपनी के भरारी पथक द्वारा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध कडक कार्रवाई शुरू कर दी है जिससे बिजली चोरी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है।     

Post a Comment

Blogger