हाथरस के थाना गेट इलाके के गॉव संगीला में युवक की जलती चिता को पुलिस ने पानी से बुझबाया, शव लिया कब्जे में, मृतक की पत्नी को थी जमीनी विवाद में देवर जेठ द्वारा पति की हत्या की आशंका, मृतक के साले ने मौके से किया 100 डायल पर फोन, पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, पति की मौत की नही दी गई थी पत्नी को सूचना, पत्नी थी अपने मायके में, पत्नी के मना करने के बाद भी ससुराली ग्रामीणों संग जबरन लगा रहे थे मृतक की चिता को आग, पुलिस के आते ही सभी परिजन मौके से हुए फरार।
Post a Comment
Blogger Facebook