Ads (728x90)

फायरिंग में बार मालिक गंभीर रूप से घायल।

 संवाददाता, भिवंडी ।मुंबई-नासिक महामार्ग पर रांजनोली नाका  स्थित स्वीट हार्ट लेडीज बार के मालिक के ऊपर बीती रात लगभग ढाई बजे अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दिया। इस फायरिंग में बार मालिक अमोल बोर्हाड़े गंभीर रूप से घायल हो गए हैं  जिन्हें उपचार के लिए ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है। बार मालिक पर फायरिंग करने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बार व्यवसाय की पर्तिस्पर्धा के चलते यह फायरिंग हुई है। यही कारण है कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल द्वारा फायरिंग की जांच कोनगांव पुलिस के साथ अपराध शाखा की पुलिस को भी सौंपा गया है। 
  पुलिस के अनुसार रांजनोली स्थित स्वीट हार्ट लेडीज बार के मालिक अमोल बोर्हाड़े 27 मई की रात में बार के पीछे की तरफ बाहर खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे, रात लगभग ढाई बजे उसी समय पल्सर मोटर साइकिल से हेलमेट लगाकर आने वालों  ने उनके ऊपर पिस्टल से फायरिंग कर दिया।जो  दाहिने कंधे पर गोली लगने के कारण वह घायल हो गए हैं, बार मालिक अमोल बोर्हाड़े अपनी जान बचाने के लिए बार के अंदर भागे और उसी समय हमलावर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अमोल बोर्हाड़े को रांजनोली नाका स्थित एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया  गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। बार में काम करने वाले मो.कासिम मंसूरी की सूचना पर कोनगांव पुलिस ने आईपीसी की धारा- 307 एवं आर्म्स एक्ट 3 एवं 25 के तहत अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। बार मालिक के ऊपर हुई फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल,सहायक पुलिस आयुक्त सहित कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि  इस घटना की जांच कोनगांव पुलिस के साथ भिवंडी अपराध शाखा की पुलिस को भी सौंपा गया है जो पूरी सक्रियता से अंजाम देने के लिए जुटी हुई है। 

Post a Comment

Blogger