Ads (728x90)

रमजान के पाक महिने में रोजा इफ्तार कराने का सिलसिला शुरुहो गया है। इसी क्रम में रमजान के पहले रोजा से ही मुंबई के घाटकोपर पश्चिम की दारुल सलाम  मस्जिद में प्रत्येक दिन रोजा इफ्तार का आयोजन किया  जा रहा है। जिसमें भारी संख्या में रोजेदार मस्जिद में  पहुंचकर रोजा इफ्तार कर रहे है। देर शाम तक रोजदारों की भीड़ का तांता लगा रहता है। आपको बता दु की
माहे रमजान मुस्लिमों का बहुत ही पवित्र और बरकत वाला महीना है पूरा एक महीना मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते है और अल्लाह की इबादत करते है सुबह फर्ज की अजान के पहले सेहरी करते है और शाम को लगभग 7 बजकर 15 मिनट के आस पास  मगरिब की अजान होने के बाद ही इफ्तार करते है। मुंबई में जगह जगह रोजेदारों के इफ्तारी के लिए इन्तजाम किया जाता है जिसमे घाटकोपर पश्चिम की मस्जिद दारुल सलाम में इमाम मौलाना अब्दुल अजीज और बैदुर रहमान की अध्यक्षता मे पीछले कई सालों से इफ्तारी का बेहतरीन इंतजाम किया जाता है। रोजेदारों को रोजा इफ्तार करवाने के लिए मस्जिद में तरह तरह के विशेष पकवान बड़ी ही मुहब्बत से बनाये जाते जिसे नासिर गौहर खान, मुन्ना भाई नूडल्स वाले, नवजवान कमेटी के सदर इब्राहिम सिद्दीकी, शाहिद सिद्दीकी, बैतुल्ला जमील अहमद सिद्दिकी, वाशिफ़ सिद्दीकी, जहीर सिद्दीकी, यासिर खान, रेहान सिद्दीकी, नदीम अंसारी, वसीम अंसारी,, और सभी लोग  मिलकर इफ्तारी बनाते है यहा पर प्रतिदिन 100 से 150 रोजेदार इफ्तारी करते है।
इसके बाद नमाज के बाद। दुआ में हिंदुस्तान में अमन चैन तथा शांति की दुआ

Post a Comment

Blogger