Ads (728x90)

मुंबई : शिवसेना प्रमुख स्वर्गवासी बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक के लिए महापौर निवासस्थान की जगह का कब्जा पत्र और करारनामा आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में स्मारक न्यास के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को सौंपा गया. इस समय मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस के हाथों गणेश पूजन किया गया.

दादर के महापौर निवास स्थान में हुए कार्यक्रम में बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त अजोय मेहता ने जगह का कब्जा पत्र श्री. ठाकरे को दिया. इस समय उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, सांसद पूनम महाजन, चंद्रकांत खैरे, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी, श्रीमती रश्मी ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री, सांसद, विधायक आदि उपस्थित थे.

इस समय महापौर निवास स्थान में मुख्यमंत्री श्री. फडणवीस, श्री. ठाकरे के हाथों श्री गणेश पूजन किया गया. लगभग ढाई हजार चौरस फुट के बंगले में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का भव्य स्मारक बनाया जाएगा. इसके लिए इस जगह का कब्जा पत्र आज स्मारक न्यास को हस्तांतरित किया गया.

Post a Comment

Blogger