Ads (728x90)

भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल के उपसभापति व कांग्रेसी नगरसेवक वसीम अंसारी ने मनपा महापौर व आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की है कि भिवंडी मनपा के बकाया कर  वसूली के लिए ब्याज माफी वाली अभय योजना इस वर्ष  भी आगामी जनवरी माह से लेकर मार्च तक 3 माह के लिए शुरू की जाए।
             भिवंडी  मनपा महापौर जावेद दलवी व मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को दिए गए ज्ञापन में मनपा शिक्षण मंडल उप सभापति व कांग्रेसी नगरसेवक मोहम्मद वसीम अंसारी ने बताया है कि पूर्व 2 वर्ष में मनपा कर बकायादारों को कर भरने के लिए ब्याज में छूट देने वाली अभय योजना शुरू की गई थी। जिसका बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला और करोड़ों रुपया बकाया कर वसूल किया गया था। इसी प्रकार इस वर्ष भी कर भुगतान करने वालों को मनपा के बकाया कर में ब्याज माफी की योजना को शुरू किया जाए, क्योंकि भिवंडी की लाइफ लाइन कहे जाने वाला पावरलूम उद्योग  भारी आर्थिक मंदी से जूझ रहा है ।लोगों को रोजी-रोटी देने वाली पावरलूम मशीनें भंगार के भाव में बिक रही हैं । भिवंडी के 70 प्रतिशत पावरलूम कारखानों में ताला लगा हुआ है। इस समय भिवंडी के लोग भारी आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। भिवंडी के लोगों के सामने रोजगार और भुखमरी का संकट आया है जो एक गंभीर समस्या बनी हुई है । ऐसी स्थिति में मनपा प्रशासन को ध्यान देकर इस संकट की घड़ी में अपने बकाया कर की वसूली हेतु अभय योजना को पुनः शुरू कर जनवरी से मार्च तक लागू किया जाना चाहिए, ताकि लोग किसी प्रकार अपनी संपत्ति कर का भुगतान कर सकें। कर की ज्यादा से ज्यादा वसूली से मनपा की आय बढ़ेगी, साथ ही साथ रुकी हुई आधी अधूरी सभी विकास योजनाएं शुरू की जा सकेंगी। और भिवंडी के विकास को गति मिलेगी ।इसलिए इस वर्ष भी अभय योजना को शुरू करना हर दृष्टिकोण से प्रासंगिक होगा और कर दाताओं के लिए संजीवनी साबित होगी ।

Post a Comment

Blogger