Ads (728x90)

रिपोर्ट  अनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच के साथ राम प्रसाद उपाध्याय

नवाबगंज बहराइच नवासे  रसूल लख्ते जिगर हैदर मौला अली हजरत इमाम हुसैन रजि अल्लाह ताला अनहु व उनके के जान
निसार अजीजों कुरबा के चेहल्लुम के सिलसिले में कदीमी रवायात  के मुताबिक कस्बा नवाबगंज में वाक्य इमामबाड़ा अजजन हुसैन से बुधवार को दुपहर 3:00 बजे के बाद जुल्फिकार दुलदुल व अलम का जुलूस या हुसैन की सदाएं के दौरान निकाला गया जुलूस निकालने के कबल मजलिस आयोजित की गई जिसमें जिकरे शहीदाने कर्बला होते ही अजादारों ने आंसुओं का नजराना पेश किया बरोज मंगल की रात कस्बा नवाबगंज में वाके इमाम बाड़ा अजजन हुसैन से बाद मजलिस जुलूस निकाला गया जिसमें अजादारों ने नोहा ख्वानी सीना के अलावा जंजीरी मातम भी किया यह जुलूस  कस्बा नवाबगंज में गस्त करने के बाद रात में समाप्त हो गया सुबह अजादारों ने और घंटा घर चौक में अकीदत मंदो ने ताजिया दारी की बुध को दोपहर तीन बजे जुलूस जुल्फिकार व अलम निकाला गया इस जुलूस के दौरान भी अजादारों ने सीना जनी व जंजीरी मातम किया और जुल्फिकार पर गुल पोसी व चादर पोसी की गई जुलूस कस्बा में वाके घंटा घर चौक छावनी चौराहा से होता हुआ मंसूख गांव में ईसथित कर्बला पहुंच कर समाप्त हुआ जुलूस की अगुवाई असलम हुसै ने किया जुलूस में जावेद आलम परवेज आलम मुनव्वर इरसाद अता हुसैन हसनैन आदी लोग मौजूद रहे इस दौरान परसाशन काफी सतर्क रहा क ई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव दल बल के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रहे इस अवसर पर मेला का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में दुकान दारों अपनी दुकानें सजांई

Post a Comment

Blogger