भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी तालुका अंतर्गत ग्रुप ग्रामपंचायत कॉम्बे में रहने वाली एक 30 वर्षीय विधवा महिला के साथ दो नराधम व्यक्तियों द्वारा अमानुषिक बलात्कार करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। उक्त घटना की जानकारी मिलने के बाद निजामपुर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों नराधम को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका ग्रुप ग्राम पंचायत कांबे के अंतर्गत दहमाले गांव की रहने वाली 30 वर्षीय विधवा महिला को घर से बाहर बुलाकर राजेश म्हसकर व लाला उर्फ बालाराम कोल्हे ने महिला को पैसे की लालच देकर और डरा-धमकाकर उसके साथ रात के समय जबरन बलात्कार किया और फरार हो गए।सूत्रों के अनुसार महिला के काफी विरोध करने के बावजूद भी दोनों युवकों ने जबरन बलात्कार किया। यह मामला निजामपुर पुलिस में दाखिल होने के बाद महिला पुलिस उप निरीक्षक वैशाली गुलवे और उनके साथ पुलिस दल ने जाल बिछाकर फरार अत्याचारी आरोपी राजेश व बालाराम दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जिन्हें न्यायालय ने 23 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook