Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तान की आवाज़, रिपोर्ट मोहित मिश्रा

थाना क्षेत्र की निबई पुलिस चौकी के गाँव निबई में गड्ढे में गिर कर एक 3 वर्ष की बच्ची की डूबने से असमय मौत हो गई । शव को तैरते देख उसकी चाची ने परिवार को सूचना दी तो कोहराम मच गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर निबई गांव के शिव पूजन की 3 वर्षीय पुत्री आंचल खेत में काम कर रही अपनी मां गायत्री व बाबा शिवदयाल के पास जा रही थी कि घर के पीछे पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई ।घटना के थोड़ी देर बाद मृतका की चाची फूलमती ने गड्ढे में उसके शव को तैरते  देखा और उसकी जानकारी चंद कदम पर खेत में काम कर रही मां और बाबा को दी। गांव वालों ने मिलकर शव को बाहर निकाला।  शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची के पिता शिवपूजन मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं मृतका की एक बड़ी बहन 5 वर्षीय काजल  है।

Post a Comment

Blogger