Ads (728x90)

भिवंडी।एम हुसेन।भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना विधायक रुपेश म्हात्रे ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीज‌ को ज्ञापन देकर मांग किया है कि भिवंडी शहर की सभी मुख्य सड़कें सहित अन्‍य सड़कों की हालात खस्ताहाल हो गई है वहीं पर उडान पुल पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन तीन से चार दुर्घटनाए हो रही हैं ।शहर की सभी सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण सड़क कहा पर है पता ही नहीं चलता, जिसकारण शहर व ग्रामीण भागों से आवागमन करने वालों को‌ अनेक प्रकार की कठिनाइयों का समाना करना पड़ रहा है । भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा सड़कें व उडान पुल पर बने गड्ढे भरने में नाकाम साबित हो रही है वही पर आगामी सप्ताह से गणेशोत्सव पर्व का शुभारंभ होने वाला है ।परंतु भिवंडी मनपा आयुक्त ने आज तक सड़कें व उडान पुल पर हुए असंख्य गड्ढे को भरने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। राहगीरो के परेशानियां व आगामी गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त को सड़कों का पुनः निर्माण व उडान पुल पर बनें गड्ढे भारने का आदेश देने हेतु मुख्य मंत्री को निवेदन पत्र दिया है ।


ज्ञात हो कि शहर की सड़कों पर छोटे बडे़ असंख्य गड्ढे होने के कारण यातायात बाधित रहनेे की समस्या सदैव बनी रहती है वहीं पर छोटे वाहनों के साथ साथ भारी वाहन भी इसी गड्ढो वाले मार्ग से हिचकोले मारते हुए चलने के लिए मजबूर हैं । इन गड्ढो के कारण काई बार भारी वाहन , दो पहिया वाहन चालकों व ऑटो रिक्शा में बैठे हुए प्रवासियों को अपना शिकार बनाते हैं ,जिसकारण अनेक लोगों की जान जाचुकी है परंतु भिवंडी मनपा प्रशासन इन गड्ढो को भरने के लिए बरसात का बहाना बताकर प्रतीक्षा कर रही हैै

Post a Comment

Blogger