Ads (728x90)

 आवेदकों ने लगाए अनियमितता के आरोप
तहसीलदार ने मौका पंचनामा बनाकर फेंके गए दस्तावेजों को जप्ती बनाई news
सकेत जैन सिवनी मप्र।

मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन को प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा दी गई है लेकिन घंसौर लोक सेवा केंद्र में शिक्षा सत्र शुरू होते ही आवेदकों की भीड़ लोक सेवा केंद्र में देखी जा सकती है एवं वहां आवेदकों जिसमे मिस्टर वल्द मूलसिंह ग्राम खुदरी, युवराज वल्द श्याम लाल ग्राम बिनोरी , संतोष पिता चेतन ग्राम बरोदा मॉल  ने आरोप लगाए हैं कि प्रमाण पत्र बनाने मैं काफी समय एवं अधिक पैसे भी लिए गये है ।
दिन गुरुवार को  स्थानीय मीडिया कर्मियों  ने लोक सेवा केंद्र पहुंचकर पूछताछ की तो कुछ लोगों ने तहसील दार के सामने आरोप भी लगाए।

Post a Comment

Blogger