सातवें वेतनमान,स्थानांतरण,शिक्षा विभाग में संविलियन आदि मांगों को लेकर अध्यापक बीते लम्बे समय से आंदोलन करते अा रहे है।इस दौरान कई बार अध्यापकों की बड़ी संख्या भोपाल भी पँहुची।अध्यापकों का आरोप है कि सरकार द्वारा हर बार उन्हें खाली आश्वासन दिए जा रहे है। मुख्यमंत्री महोदय ने स्वयं मंच से अप्रैल माह में आप आदेश जारी करने की बात कही थी l किंतु 3 सप्ताह व्यतीत हो जाने के बावजूद अब अब कोई अधिकारी या मंत्री यह बताने को तैयार नहीं है कि आदेश कब तक जारी होंगेl
आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलू दीक्षित ने बताया कि बीती 21 जनवरी को मुख्यमंत्री ने आवास में बुलाकर मुख्यमंत्री जी ने अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की थी।तब से चार माह गुजर चुके है,अभी तक आदेश जारी नही किये गए जिससे स्पष्ट होता है कि या तो सरकार अध्यापकों को कोरे आश्वासन दे रही है या अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा को तवज्जो नहीं देते।
शैलू दीक्षित ने बताया कि लगातार मिल रहे कोरे आश्वासनों से अब अध्यापकों में आक्रोश है,और संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में संघ आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहा है।
24 मई को बड़ी संख्या में अध्यापक भारत माता चौराहा भोपाल में धरना प्रदर्शन करने जाएंगे । उसके बावजूद भी आदेश नहीं होते 25 मई से अध्यापक भोपाल में लगातार प्रदर्शन करते हुए अपना अधिकार मांगेंगे ।सिवनी जिले से करीब दो हजार अध्यापक आंदोलन में भाग लेने के लिए भोपाल जाएंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष कपिल बघेल जिला महिला कार्यकारणी से शबाना खान,आरती धुर्वे, उमशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित ,,बसन्त बघेल,,राजकुमार डहेरिय,,सुरेन्द्र गौतम,,गणपत भलावी,अनिल धुर्वे,,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,
उमशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित ,,बसन्त बघेल,हीरेन्द्र श्रीवास्तव,शफीक खान,अरविन्द महले,राजकुमार डहेरिय,उमाकान्त यादव,बबलू सेन,देवी सेन,सुरेन्द्र गौतम,जगत मरावी, कौशल पटेल, प्रदीप पटेल, मानकुमार यादव, दीनानाथ चौधरी, संतोष तिवारी, धनसिंह मसराम,
चन्द्रपाल आरमोती,
प्रमोद पारधी, डालचंद बर्मन
जगमोहन यादव,
प्रीतलाल यादव, पन्ना राजपूत, अरविन्द रजक, प्रेम रजक,,गणपत भलवी,अनिल धुर्वे, प्रेम यादव,सीताराम भगदिया,बबलू यादव,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,आदि ने जिले के अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में 24 को भोपाल पहुंचने की अपील की है।
आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शैलू दीक्षित ने बताया कि बीती 21 जनवरी को मुख्यमंत्री ने आवास में बुलाकर मुख्यमंत्री जी ने अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने की घोषणा की थी।तब से चार माह गुजर चुके है,अभी तक आदेश जारी नही किये गए जिससे स्पष्ट होता है कि या तो सरकार अध्यापकों को कोरे आश्वासन दे रही है या अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा को तवज्जो नहीं देते।
शैलू दीक्षित ने बताया कि लगातार मिल रहे कोरे आश्वासनों से अब अध्यापकों में आक्रोश है,और संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में संघ आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहा है।
24 मई को बड़ी संख्या में अध्यापक भारत माता चौराहा भोपाल में धरना प्रदर्शन करने जाएंगे । उसके बावजूद भी आदेश नहीं होते 25 मई से अध्यापक भोपाल में लगातार प्रदर्शन करते हुए अपना अधिकार मांगेंगे ।सिवनी जिले से करीब दो हजार अध्यापक आंदोलन में भाग लेने के लिए भोपाल जाएंगे।
संघ के जिला अध्यक्ष कपिल बघेल जिला महिला कार्यकारणी से शबाना खान,आरती धुर्वे, उमशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित ,,बसन्त बघेल,,राजकुमार डहेरिय,,सुरेन्द्र गौतम,,गणपत भलावी,अनिल धुर्वे,,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,
उमशन्कर पाठक,,चिंतामण,,परमननद,ओम प्रकाश,नीलू,,अंकित ,,बसन्त बघेल,हीरेन्द्र श्रीवास्तव,शफीक खान,अरविन्द महले,राजकुमार डहेरिय,उमाकान्त यादव,बबलू सेन,देवी सेन,सुरेन्द्र गौतम,जगत मरावी, कौशल पटेल, प्रदीप पटेल, मानकुमार यादव, दीनानाथ चौधरी, संतोष तिवारी, धनसिंह मसराम,
चन्द्रपाल आरमोती,
प्रमोद पारधी, डालचंद बर्मन
जगमोहन यादव,
प्रीतलाल यादव, पन्ना राजपूत, अरविन्द रजक, प्रेम रजक,,गणपत भलवी,अनिल धुर्वे, प्रेम यादव,सीताराम भगदिया,बबलू यादव,श्रीराम पतले,,राकेश सदफल,,रविन्द्र तिवारी,,गजेन्द्र पान्डे,आदि ने जिले के अध्यापकों से अधिक से अधिक संख्या में 24 को भोपाल पहुंचने की अपील की है।
Post a Comment
Blogger Facebook