Ads (728x90)

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज मंडल प्रभारी कृष्णा बर्मा

शिवपुर बहराइच के मजरा ऐडूकहा मैं आज के 1 सप्ताह पहले लगी आग मैं लगभग 17 घर के आस-पास जलकर खाक हो गए मौजूदा रहने वाले लोगों के पास रहने व खाने वो पहनने का कोई साधन नहीं बचा है मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि योगी सरकार व प्रशासनिक अधिकारी के दिए गए वादे खोखले साबित दिखाई दे रहे हैं जैसे कि आज 1 सप्ताह पूरा होने को आया है वहां के निवासियों का कुछ इस कदर बुरा हाल बना हुआ है कि बेचारे दूसरों के घर पेट भरने के लिए अनाज मांग कर बच्चों की भूख मिटाते हैं क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे जो भूख से व कपड़ों से तड़पते हुए नजर आ रहे हैं उनके मुंह से निकली चीख अभी तक हमारी सरकार व प्रशासनिक अधिकारी के कानों तक नहीं पहुंची अभी लगभग 1 सप्ताह बाद सिर्फ लेखपाल महोदय ने गांव का सर्वे किया है वहां के प्रधान कोटेदार वह हमारे कर्मचारी वो जरा सी भी सोच नहीं है कि जो भी बच्चे भूखे प्यासे तड़प रहे हैं इनका सहयोग किया जाए यदि प्रशासन विभाग इसी प्रकार चुप्पी साध कर बैठा रहा और वहां के निवासियों में जले घरों में से किसी भी बच्चे का कोई भी क्षति पहुंची तो इसका संपूर्ण रूप से जिम्मेदार वर्तमान सरकार होगी और एक खास बात  जले हुए घरों के निवासियों का राशन कार्ड होने के बावजूद घर में राशन कार्ड जल जाने के कारण कोटेदार ने राशन देने से किया इनकार  यह Dabangg कोटेदारों का दस्तूर खबरें जनहित में जारी

Post a Comment

Blogger