Ads (728x90)

-प्रधानमंत्री मोदी व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। सूबे के नक्सल प्रभावित मीरजापुर जिले के लिए 12 मार्च का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रोन के हाथों जिले के विजयपुर पहाड़ी के दादर कला गांव में निर्मित सोलर प्लांट के लोकार्पण का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। उनकी अगवानी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारी तेज कर दी गयी है। वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की बात कहीं जा रही है। जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर चार हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। जनपद में पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष के साथ पीएम मोदी व सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर कार्यक्रम आयोजकों और स्थानिय लोगों में खासा उत्साह है। प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक ने बताया कि जिले में 650 करोड़ कि लागत से बनाए गए सोलर प्लांट के उद्धाटन के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन, पीएम मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लगभग तय माना जा रहा है। जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां तेज कर दी गई। कार्यक्रम स्थल के पास ही चार हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर आधा दर्जन जेसीबी मशीने लगाकर जमीन को समतल कराया जा रहा है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट स्थल से जिगना पावर हाउस के बीच लगाए जा रहे बिजली के खंभों का काम तेजी कर दिया है। उम्मीद है कि आने वाले दो दिनों में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। सोलर प्लांट के लोकार्पण के बाद इसे जिगना के स्थानीय बिजली घर से जोड़ दिया जाएगा। यहां निर्मित बिजली, जिगना विद्युत घर को भेजी जएंगी, जहां से विजयपुर गांव सहित अन्य स्थानीय गाँव क्षेत्र में विद्दुत ऊर्जा को वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी प्लांट से 100 वाट मेगाडीसी बिजली का उत्पादन किया जाएगा। हालाकिं प्लांट की क्षमता साढ़े चार से पांच लाख यूनिट बिजली पैदा करने की है। जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे के अनुसार इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह का माहौल है।




Post a Comment

Blogger