Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

:एक तरफ पंचायतों मे ओडीएफ पाने की होड़ है तो दुसरी तरफ धरहारा पंचायत के चचिॅत प्रमुखगंदगी और कचड़ा फैला है रजिस्ट्री कायाॅलय गनपतगंज मे ।
  एक तरफ पंचायतों मे ओडीएफ पाने की होड़ है तो दुसरी तरफ धरहारा पंचायत के चचिॅत प्रमुख स्थान गनपतगंज रजिस्ट्री कार्यालय ( सुपौल ) परिषर मे वषौॅ से कचड़ा और फैला हुआ है । यहां तरह-तरह के बदबू आते रहते है ।   यहां किसी भी वक्त संक्रामक बिमारीयो के फैलने  की पूर्ण आशंका है ।
    बताते चले कि - निबंधन कार्यालय स्थल परिवर्तन होने से गनपतगंज मुख्य चौराहे के पुरब मे सरकारी जमीन खाली पड़ी हुए है । जिसका उपयोग गंदगी फेंकने मे , गंदगी करने मे होता आ रहा है । उक्त निबंधन कार्यालय में कार्यदिवस पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है,  जिन्हें नाक सिकोडते समय बिताना पड़ता है । जानकारी हो कि निबंधन कार्यालय गनपतगंज का उक्त खाली जमीन करोड़ों का है । जिसका व्यापारीक उपयोग भी सकता है ।
   बहरहाल जो भी वह तो सरकारी दृष्टि हो सकता है  , लेकिन वर्तमान मे उक्त परिषर की स्वच्छता देख स्वच्छता अभियान के सफल होने की बात बेमानी होगी ।
   द्वारा - Ramanand Singh roshan स्थान गनपतगंज रजिस्ट्री कार्यालय ( सुपौल ) परिषर मे वषौॅ से कचड़ा और फैला हुआ है । यहां तरह-तरह के बदबू आते रहते है ।   यहां किसी भी वक्त संक्रामक बिमारीयो के फैलने  की पूर्ण आशंका है ।
    बताते चले कि - निबंधन कार्यालय स्थल परिवर्तन होने से गनपतगंज मुख्य चौराहे के पुरब मे सरकारी जमीन खाली पड़ी हुए है । जिसका उपयोग गंदगी फेंकने मे , गंदगी करने मे होता आ रहा है । उक्त निबंधन कार्यालय में कार्यदिवस पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है,  जिन्हें नाक सिकोडते समय बिताना पड़ता है । जानकारी हो कि निबंधन कार्यालय गनपतगंज का उक्त खाली जमीन करोड़ों का है । जिसका व्यापारीक उपयोग भी सकता है ।
   बहरहाल जो भी वह तो सरकारी दृष्टि हो सकता है  , लेकिन वर्तमान मे उक्त परिषर की स्वच्छता देख स्वच्छता अभियान के सफल होने की बात बेमानी होगी ।

Post a Comment

Blogger