Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

समस्तीपुर :-  संपूर्ण बिहार में शिक्षकों को होली के अवसर पर ₹1 भी सरकार की ओर से वेतन या अनुदान के रूप में नहीं दिए जाने से शिक्षक समुदायों में आक्रोश व्याप्त है कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी के विरोध के कारण मुख्यमंत्री संबंध महाविद्यालयों के शिक्षकों को अनुदान की राशि 2011 के बाद से आज तक निर्गत नहीं किया है । 2011 का भी आधा राशि  ही निर्गत किया गया था।
                बताया जाता है कि बिहार  राज्य डिग्री संबंध महाविद्यालय के शिक्षक एवं  कर्मचारी का भी त्यौहार नहीं मनेगा,क्योंकि सरकार की ओर से 12 से आज तक कीअनुदान की राशि निर्गत नहीं किया गया है क्योंकि सत्तारूढ़ दल के अधिकांश विधायकों, सांसदों का ही कॉलेज है जिस कारण सरकार अपने सांसदों-विधायकों के दवाब में राशि नहीं देना चाहती और सरकार कॉलेज को अपने  स्तर से कोई सुविधा प्रदान करना नहीं चाहती। क्योंकि प्रतिवर्ष 2000000 से 4000000 रुपए अवैध रूप से इन कॉलेज के प्रबंधक ,सचिव  ,प्राचार्य को अवैध आय होती है। अनुदान की आस में कई शिक्षक दवा और भोजन के अभाव में अपना जीवन लीला समाप्त कर दिया। इन शिक्षकों एवं कर्मचारियों का बेटा और बेटियों की शादी और पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित होता आ रहा है ।वही  दूसरी ओर अंगीभूत कॉलेज के  शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन पिछले 5 महीनो से वेतन भुगतान नहीं हुआ है । सरकार खाना पूरी करने के लिए कैबिनेट से वेतन की राशि कारीत कर दिया लेकिन कोषागार में भेज कर फसा दिया। इस तरह इंटर से लेकर PG तक के शिक्षक एवं कर्मचारी का अनुदान एवं वेतन होली के अवसर पर नादारद हो गया इस कारण 100000 लोग होली नहीं मना पाएंगे । यही है सुशासन की सरकार।इस बीच बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षोक्तर कर्मचारी संग के राज्य उपाध्यक्ष प्रो. सीता कुमारी ने सरकार के इस रबैये पर गहरा आक्रोश व्यक्त की है। साथ ही राज्य के कुलाधिपति से शिघ्र अनुदान की भुगतान कराने की मांग की हैं। समस्तीपुर बिहार से राजकुमार राय

Post a Comment

Blogger