Ads (728x90)

नवरात्र मेले में साफ-सफाई व्यवस्था होगी चुस्त दुरूस्तः मनोज जायसवाल
-विंध्यधाम आने वाले श्रद्वालुओं को नहीं होगी किसी प्रकार की कठिनाई बोले पालिकाध्यक्ष
-मीरजापुर नगर और विंध्याचल के विकास में नहीं आयेगी कोई अड़चन, होगा चतुर्दिक विकास


मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। विंध्याचल धाम क्षेत्र में पूरे नवरात्र भर साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के साथ सड़क मार्ग से लेकर विंध्यधाम की गलियों तक चप्पे-चप्पे पर सफाई कराई जायेगी। नवरात्र मेेले में आने वाले श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होने पाये इसका भी पूरा ख्याल रखा जायेगा। उक्त बाते नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कही है। 18 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र के दौरान विंध्याचल क्षेत्र का सम्पूर्ण भ्रमण करने के बाद वार्ता करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि पूरे विंध्याचल धाम क्षेत्र की गलियों आदि की सफाई दोनों पहर कराई जायेगी इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देषित करने के साथ कूंड़ा उठाये जाने को कहा गया है, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। इसके लिए जगह-जगह डस्टबीन रखवाने के साथ बराबर कूड़ा का उठान होता रहेगा ताकि वह इधर-उधर बिखरने न पाये। धाम क्षेत्र के गलियों की सफाई के साथ नालियों की सफाई पर पूरा ध्यान रखा जायेगा ताकि नालियों का पानी सड़कों पर न बहे। उन्होंने बताया के वैसे नवरात्र मेला पूर्व ही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। साफ-सफाई व्यवस्था के साथ बिजली पानी आदि को भी दुरूस्त रखने के हिदायत संबंधितों को दे दिए गए है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि वह स्वयं व्यवस्था की निगरानी अपने स्तर से करते रहेगें, ताकि किसी प्रकार अव्यवस्था न उत्पन्न हो। उन्होंने चेताया है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बताते चले कि मां विध्यवासिनी का धाम न केवल आस्था का केन्द्र है बल्कि लोगों के श्रद्वा से भी जुड़ा हुआ है। वर्ष के दोनों नवरात्र मेले में लाखों की संख्या में यहां लोग जुटते है। जिससे विंध्यधाम की गलियों में तिल तक रखने की जगह नहीं होती है। विंध्यधाम क्षेत्र के गलियों, गंगा घाटों से लगाय सभी प्रमुख मार्गो और पहाड़ों पर श्रद्वालुओं की भीड़ देखते ही बनती है। रेलवे स्टेषन से लेकर रोडवेज डिपो तक भक्तों की भरमार रहती है। ऐसे में साफ-सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले जनों की भी जिम्मेदारियों बढ़ जाती है। व्यवस्था बेहतर न होने से लोगों की आस्था तो आहत होती ही है। लोग स्थानीय प्रषासन को इसके लिए कोंसना नहीं भूलते है। ऐसे में प्रषासन से लेकर नगर पालिका की जिम्मेदारी नवरात्र के दिनों में अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल कहते है कि वह अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने वाले नहीं है। नगर की जनता ने उन पर जो भरोसा और विष्वास जताया है वह उसपर खरा उतरने के साथ नागरिकों की भावनाओं को आहत होने नहीं देगें। नगर का चतुर्दिक विकास उनकी मुख्य उदे्ष्य है जिसकी पूर्ति सभी के सहयोग से होगा। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने बताया है कि नगर के विकास खासकर विंध्याचल के विकास के लिए उन्होंने प्रदेष सरकार से भी मिल कर कई योजनाओं के लिए धन की मांग की है। बताया कि नगर के विकास में धन की समस्या आड़े नहीं आयेगी। इसके लिए विभिन्न विभागों के मंत्री से लेकर विभागीय जिम्मेदाजनों से उनकी वार्ता हो चुकी।




Post a Comment

Blogger