Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजलि योग समिति एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधन में महन्थ षिवाला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में के.बी.पी.जी. कालेज के छात्र-छात्राओं को निःषुल्क योग षिविर में योगी भोलानाथ ने भस्त्रिका, कपालभाति, बाह्य प्राणायाम अनुलोम-विलोम के साथ मकरासन, भजंगासन, शलभासन सहित विषेष आसन व प्राणायाम कराते हुए कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण व देषहित के लिए आगे आना योग धर्म से राष्ट्र धर्म के अभियान में आगे आये युवा। इस अवसर पर योगी ज्वाला सिंह ने कहा कि योग का प्रयोग शारीरिक व मानसिक परेषानियों से छुटकारा पाने का सषक्त माध्यम है, जो सर्वोत्तम ही नहीं बल्कि सभी के लिए हितकारी भी है। अषोक कुमार ने कहा कि शरीर चेतना मन सभी का आधार प्राण है। प्रणा के बिना जीवन असंभव है। अतः प्राणायाम शरीर के रक्त कणों को आक्सीजन देता है। इसलिए समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योग प्राणायाम करना चाहिए। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार, प्रवीण आर्य, सुजीत कुमार, आषीष कार्तिके, अर्चिता, कृति कुषवाहा, आराधना, स्नेहा, अलंका सिंह, बबीता यादव, सालिनी इत्यादि मौजूद रही। 


Post a Comment

Blogger