Ads (728x90)

हमीरपुर ,हिंदुस्तान की आवाज़, श्रीराम मौर्या

हमीरपुर -जिला अस्पताल के साथ सीएचसी वास पीएचसी मैं लंबे समय से मेडिकोलीगल बनाने का कारोबार बखूबी चल रहा था !इसकी भनक लगने पर लीगल एडवाइजर री स्वयंसेवी संस्था उन्नाव के सदस्य ने फर्जी मेडिको लीगल बनाने कास्टिंग ऑपरेशन किया था !इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी थी शासन के निदेशक स्वास्थ्य को कार्यवाही का आदेश दिया था मामला सही मिलने पर डॉक्टर सहित पांच कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया जिले में फर्जी ढंग से मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने का कारोबार बेधड़क चल रहा है लीगल एडवाइजर री स्वयंसेवी संस्था उन्नाव के सदस्यों ने 15 दिन पूर्व जिला अस्पताल पहुंचकर फर्जी ढंग से हाथ टूटने का मेडिकल बनवाया! इसकी एवज में डॉक्टरों ने उससे मोटी रकम ली सदस्यों ने पूरी कार्रवाई का ड्यूटी में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ  डाक्टर RG शंखवार फार्मासिस्ट सुशील कुमार वाह ध्यानचंद्र सचान स्टाफ नर्स हिमांशु वार्ड व्याय राजेश सैनी व सफाई कर्मी राजेंद्र का स्टिंग ऑपरेशन भी किया! एनजीओ के इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी शासन के निदेशक स्वास्थ्य पद्माकर सिंह को तत्काल जांच कर कारवाई करने का आदेश दिया निदेशक ने अपर निदेशक ओ एन उमराव को जांच करने का आदेश दिया !अपर निदेशक ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की जांच में डॉक्टर सहित सभी भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए अपर निदेशक ने सभी के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया! क्षेत्र अधिकारी सदर रजनीश उपाध्याय ने कहा कि रिपोर्ट की नकल मंगा कर जांच शुरू कर दी गई है !आरोपी डॉक्टर को बुलाकर बयान दर्ज किए जाएंगे

Post a Comment

Blogger