Ads (728x90)

समस्तीपुर, हिन्दुस्तान की आवाज , राजकुमर राइ

मूल्यांकन कार्य का आज राजकीय कन्या उच्च विद्यालय सहरसा मे शिक्षको ने बहिष्कार किया । इस मूल्यांकन केंद्र पर इंटरमीडिएट कला के बारकोडेड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है । मूल्यांकन कार्य से जुड़े परीक्षकों ने बहिष्कार का कारण बताते हुए कहा कि आज जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल केंद्र पर आए थे । उन्होंने राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के एक वरिष्ठ शिक्षक के साथ अमर्यादित शब्द मे बात की । जिस कारण शिक्षक समुदाय अपने को अपमानित महसूस करते हुए मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया और कहा कि जबतक जिला पदाधिकारी गलती नही मानेंगे तबतक मूल्यांकन कार्य बन्द रहेगा । हालांकि अपर समाहर्ता  धीरेंद्र कुमार झा ने शिक्षको को समझने का प्रयास किया मगर शिक्षक मूल्यांकन कार्य बन्द कर कमरे से बाहर हो गए । बाद मे जिला शिक्षा पदाधिकारी आए और डी एम के बदले गलती मानी बाबजूद शिक्षक नही माने ।कुछ देर धद बाद शिक्षक अपने -अपने घर चले गए । बहिष्कार ककरनेवाले शिक्षको मे डाक्टर विनोद मोहन जायसवाल, प्रोफेसर अशोक कुमार झा, चन्द्रशेखर झा , श्याम नारायण मिश्र, हरिनारायण यादव, करुण कुमार करुण, अशोक कुमार सिंह, सज्जन कुमार रंजन, श्रीकांत कुमार, नत्थन प्रसाद यादव, अजय कुमार वर्मा, सर्वेस कुमार सिंह, प्रभुचंद यादव, रामनरेश पासवान, जयकांत ज्योति, गजेंद्र कुमार आदि शामिल थे ।

Post a Comment

Blogger