Ads (728x90)

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन

बच्चों को प्रत्येक माता-पिता एवं परिजन अच्छे संस्कार दे जिससे संगठन एवं सभ्यता सीखे और बच्चे संस्कारवान बनकर समाज व देश की सेवा कर सके राजगढ़ कस्बे के मालाखेडा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में वैश्य महासमिति, महिला समिति एवं नवयुवक समिति के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में संबोधित करते हुए ब्रजेश सर्राफ ने कही। इस अवसर पर वैश्य महासमिति के अध्यक्ष ब्रजेश सर्राफ ने उपस्थित महिला, पुरुष बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की यदि हम अपनी पीढ़ी व बच्चों को सभ्यता व सम्मान करने की बात सिखायेंगे तो उनका आत्म बल स्वंय ही बढ़ जावेगा। सर्राफ ने होली मिलन समारोह के अवसर पर बालक एवं बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया। इस अवसर पर मोतीलाल विजय, राधारमन विजय, बाबूलाल विजय, प्रमोद विजय, सुभाष चंद गुप्ता, आशा ताम्बी, मीना खण्डेलवाल सहित समाज के हजारों महिला-पुरुष, नन्हे बालक-बालिका मौजूद थे। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह का संचालन अर्चना भांगला ने किया। वही दूसरी ओर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों ने होली बड़े धूमधाम से मनाई।

Post a Comment

Blogger