Ads (728x90)

-ABSA की मिलीभगत से स्कूल मास्टर महीनों रहते हैं लापता. 

बहराइच हिंदुस्तान की आवाज आर .डी .तिवारी

शिवपुर बहराइच । ब्लाक शिवपुर अंतर्गत आने वाला मजरा चौगोई के प्राथमिक विद्यालय और  में प्रधानाध्यापक वरुण आनंद कौल. सोनू सरोज सहायक अध्यापक. विजयलक्ष्मी शिक्षामित्र .मुन्नी देवी शिक्षामित्र. स्कूल में कवरेज दौरान आज समय  11:30 पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिंदुस्तान की आवाज से कार्यरत रिपोर्टर रामदेव तिवारी जब स्कूल के करीब से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा कि स्कूल में बच्चे पढ़ने के बजाए घूम रहे हैं पढ़ने के समय में बच्चों का घूमना देखकर उन्होंने स्कूल के अंदर पहुंचकर मौके पर मौजूद शिक्षामित्र मुन्नी देवी से बातचीत की उस समय विद्यालय में मात्र मुन्नीदेवी ही मौजूद थी तो पता चला कि आज विद्यालय में उपस्थित 29 बच्चे  हैं जो बिना ड्रेस के घूम रहे हैं और जब उपस्थिति रजिस्टर्  को चेक किया गया तो उसमें 163 बच्चे मौजूद थे पूछताछ के दौरान पता चला कि सोनू सरोज स्कूल में कार्यरत हैं पिछले कई दिनों से विद्यालय में लगभग होली से नहीं आते हैं और उनका उपस्थिति रजिस्टर में प्रत्येक दिन ना होने के बावजूद भी उनकी उपस्थिति दर्ज होती है क्योंकि मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक इनका घर इलाहाबाद के करीब है और पिछले कई दिनों से यह लगभग उधर ही हैं स्कूल में मैडम जी मास्टर साहब का  हाजिरी स्वयं भर्ती है इसी विद्यालय के कैंपस में  स्थित जूनियर स्कूल  का भी अवलोकन किया गया  जिसमें मौजूदा स्टॉप विमलेश कुमार सहायक अध्यापक उपस्थित मिले  विष्णुना देवी प्रधानाध्यापक  का अस्वस्थ होने के उपलक्ष का प्रार्थना पत्र मिला इस विद्यालय में प्रेरक भी उपलब्ध थी आप को अवगत कराते चलें की यही नहीं ब्लॉक शिवपुर अंतर्गत आने वाला प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में ABSA बहुत बड़ी अनियमितता  स्वयं अपनी जानकारी में करवा रहे  हैं पाई गई और कमियों के इस संबंध में कहीं ना कहीं विद्यालय में इस प्रकार  अनियमितता का कारण लगभग विभाग के उच्च अधिकारियों  की ही  है लेकिन इस पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं है जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल बहराइच इसी डिस्ट्रिक्ट से बिलान करती  हैं और उन्हीं के कार्यक्षेत्र में महीनों बंद रहते हैं विद्यालय जीता जागता सबूत है बीजेपी गवर्नमेंट में सशक्त शासन होने का आगे आप लोग खुद विचार कर सकते हैं अगर भारत सरकार व विभाग  के उच्च अधिकारी इस विषय पर गंभीरता से ध्यान नहीं देंगे और बच्चों की जिंदगी ऐसे ही बर्बाद होती रहेंगी भारत सरकार का पैसा ऐसे ही फालतू में निवेश होता रहेगा तो इसका अंजाम ऊपरवाला ही जाने और प्रशासन को मैं एक चीज और अवगत कराना चाहूंगा  जिस विद्यालय के रजिस्टर की हालत कुछ इस प्रकार है वहां मौजूद अध्यापकों की हालत किस प्रकार होगी और जब अध्यापकों की हालत इस प्रकार है तो श्रीमान जी बच्चों की हालत कैसी होगी यह तो मौके पर कवरेज करने वाला ही जानता है इन सारी बातों का प्रमाण आप वीडियो संकलन रजिस्टर से आप देख सकते हैं खबर के साक्षय कार्यालय पर मौजूद है खबरें जनहित में जारी

Post a Comment

Blogger