Ads (728x90)

उन्नाव हिन्दुस्तानकीआवज़  मोहित मिश्रा

उन्नाव जिला चिकित्सालय परिसर में बच्चों,आंगनबाड़ी व स्वास्थ कर्मी के साथ शनिवार को जागरूकता रैली को सदर विधायक पंकज गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत से रविवार से बूथ दिवस पर शुरू हो रहे पोलियो अभियान से बच्चों को ड्राप पिलाकर पोलियो से प्रतिरक्षित करना है। रैली में स्कूली छात्र व आंगनवाड़ी ने ह्यबच्चों को बचाना है,बूथ पर दवा पिलाना हैह्ण जैसे कई प्रेरक नारे लिख लोगो को जागरूक किया। रैली अस्पताल से गांधी नगर होते हुए विद्या मंदिर पर पहंची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी चौधरी ने बताया जनपद में 5 वर्ष तक के लगभग 5 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 1612 टीमें में 38 मोबाइल टीमें व 67 ट्रंाजिट टीम दवा पिलाने का कार्य करंेगी।

Post a Comment

Blogger