Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

 भिवंडी। पूर्व 1 जनवरी 018 को भिमा कोरेगांव स्थित सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद महाराष्ट्र भर में दलित युवाओं व नागरिकों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर मामला दर्ज किया गया है। निर्दोष दलित युवाओं के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जिससे उनका भविष्य बर्बाद होगा जिसे गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए उक्त मामले तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इसी प्रकार भिवंडी बंद के दौरान जो कॉम्बिंग अॉपरेशन शुरू किया गया है वह आज भी चालू है इसे तुरंत बंद किया जाए। इसी प्रकार हिंसा के जिम्मेदार व्यक्ति मिलिंद एकबोटे तथा संभाजी भिड़े को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए तथा भिमा कोरेगांव स्थित अभिवादन हेतु आने वाले कार्यकर्ताओं के वाहन फोडकर व जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। उक्त सभी होने वाले वाहन धारकों के नुकसान  का पंचनामा कर उन्हें नुकसान भरपाई करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिया जाए। इसी प्रकार महंगाई निर्देशाकांनुसार भारत सरकार द्वारा शिष्यवृत्ती उत्पन्नानुसार वार्षिक रूपये पांच लाख किया जाए व सभी वर्ग के विद्यार्थियों को लागू कराया जाए, साथ ही विद्यार्थियों का गुजारा भत्ता प्रति माह 1500 रुपये किया जाए।  ओबीसी, वीजेएनटी, एसबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के  शिष्यवृत्ती बढाकर परस्पर 100 प्रतिशत करें। उक्त प्रकार की मांग भारिप बहुजन महासंघ द्वारा भिवंडी प्रांताधिकारी डॉ संतोष थिटे को ज्ञापन देकर किया है। उक्त शिष्टमंडल में  गुणवंत शिंदे अध्यक्ष भिवंडी शहर, वकील अंसारी महासचिव, मेहबूब बादशाह शेख अध्यक्ष भिवंडी लोकसभा, मोहम्मद सलीम अंसारी, दिलीप भिवार, विश्वनाथ शिनगारे, धनराज शिरोले, सुरेश वाघमारे, रोशन शेख, सुभाष जोगदंडकर, दत्ता आरकडे ,  गोकुल पाटिल, मिरा शाहजी मत्ते शामिल थे।   

Post a Comment

Blogger