Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। पतंजलि योग समिति एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के गंगा तट स्थित पक्का घाट पर चल रहे अनवरत निःषुल्क योग षिविर के 66वें दिन महिलाओं की योग के प्रति उत्साह देखते बना। प्रातःकाल तथा सायंकाल लगने वाले योग षिविर में पुरूष संग महिलाओं के तादात योग के प्रति उन में व्याप्त उत्साह का अदभुत संगम देखते बना। इस दौरान योगाचार्य ज्वाला सिंह ने बताया कि योग के जरिएं महिलाएं कई प्रकार की बिमारियों और परेषानियों से छुटकारा पा सकती है। उन्हांेने कहा कि आज के भाग दौड़ भरी जिन्दगी और काम काज की व्यवस्था का असर ही कहा जायेंगा कि महिलाएं तमाम प्रकार की मानसिक और शारिरिक परेषानियों से परेषान हो उठी है। जिससे उनके अंदर चिड़ चिड़ापन, थकावट, घबराहट, इत्यादि समस्याएं आम बात हो चुकी है। उन्होंने बताया है कि इनसे बचने का सरल मात्र का उपाय योग है जिससे जरिएं महिलाएं तनाव भरी जिंदगी छुटकारा पा सकती है।






Post a Comment

Blogger