Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़।लावारिश हुआ जिला चिकित्सालय का कोई भी डॉ0 चार्ज लेने को तैयार नही। सीएमयस डॉ0 पीएम गुप्ता के गैर जनपद ट्रांसफर होने और लम्बी छुट्टी लेकर पीजीआई में पथरी का ऑपरेशन कराने से जिला अस्पताल स्वं वेंटिलेटर पर है।डॉ0 पीएम गुप्ता छुट्टी पर जाने से पूर्व क्रमशः सीनियर चिकित्सकों को चार्ज देना चाहे सभी ने चार्ज लेने से हाँथ खड़ा कर दिया।ए डी स्वास्थ्य को पत्र लिखकर चार्ज लेने का आदेश देना पड़ा।फिर भी सीनियोरिटी क्रम में अर्थो सर्जन डॉ0 पीपी पांडेय ने सीने में दर्द होने के चलते छुट्टी पर चले गए।उसके बाद सीनियर सर्जन राजेश कुमार ने एंजियोप्लास्टी होने का हवाला देते हुए चार्ज लेने से मना कर दिया।फिर बारी आई पैथालोजी व ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ0 सुरेश  सिंह का उन्होंने भी हर्ट का ऑपरेशन होने का हवाला देते हुए चार्ज लेने से मना कर दिया।लेबल फोर के डॉ 0 ही सीएमयस का चार्ज ले सकते हैं।अस्पताल आने वाले मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।अधिकतर डॉ0 व पैरा मेडिकल स्टाप अपनी मन मर्जी पर उतर आए हैं।ऐसे में डी एम साहब को हस्तक्षेप करना होगा।और स्थाई सीएमयस के आने तक शासन को डी ओ लेटर लिखकर सीएमयस डॉ0 गुप्ता को जाने से रोकना होगा।अन्यथा अस्पताल में किसी दिन बड़ी घटना घट सकती है।

Post a Comment

Blogger