Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। पूरे शहर में शांति के साथ व बड़े धूमधाम से मिलजुलकर मनाया गया  होली का पावन पर्व। परंतु होली के शुभ अवसर पर गोकुलनगर क्षेत्र स्थित शत्रुंजय दर्शन बिल्डिंग की छत पर कुछ बच्चे होली खेल रहे थे और खेलते समय एक रंगभरा गुब्बारा बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहे त्रिलोकचंद जैन के ऊपर गिर गया जिसकारण वह आगबबूला हो गए और उक्त बिल्डिंग के ऊपर चढ़ गए और खेलते हुए बच्चों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें मारापीटा, उस समय बच्चों की चीखपुकार सुनकर छतपर पहुंची महिलाओं ने समझाने की कोशिश की परंतु उन्हें भी अभद्रता के साथ गाली-गलौज दी। घटना की जानकारी बच्चों के परिजनों को हुई वह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानिकों की सहायता से त्रिलोकचंद जैन द्वारा की गई उक्त प्रकार की घृणित कार्य का कडा विरोध किया तथा मोबाइल द्वारा संपर्क कर उन्हें अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने के लिए कहा परंतु उन्होंने अस्वीकार कर दिया जिससे त्रिलोकचंद जैन के विरुद्ध गोकुलनगर क्षेत्र के शत्रुंजय दर्शन बिल्डिंग के निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है साथ ही यह भी आरोप लगाया कि संघ का काम है महिलाओं और बच्चों की रक्षा करना परंतु यहां तो रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं  ।स्थानीय लोगों की विशेष रूप से राजू अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल आदि ने मांग की है कि त्रिलोकचंद जैन अपनी गलती की माफी मांगें और विश्व हिन्दू परिषद् व स्वयं सेवक संघ के नाम को कलंकित करने वाले त्रिलोकचंद जैन को संघ से निष्कासित कर दिया जाए अन्यथा हम लोग इनके विरुद्ध निजामपूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराएंगे। 

Post a Comment

Blogger