Ads (728x90)

बिहार समस्तीपुर, हिंदुस्तान की आवाज़,राजकुमार राय 

 पटना :बिहार में आई तूफान, ओला,  तथा वर्षा राज्य के विभिन्न जिलों में गेहूं,आम,लीची फसलों की अरबों रुपए की क्षति होने की संभावना है । साथ ही साथ बिजली गिरने से 3 महिला की मौत मधुबनी जिले में हुई है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में करीबन दर्जनों लोगों का जख्मी होने का समाचार है।
 मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर 70 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा बहाने की संभावना है। राज्य के मधुबनी,दरभंगा,सीतामढ़ी,सहरसा,सुपौल,पूर्णिया समेत कई जिलों में भीषण तूफान आंधी ओला वर्षा होने की संभावना है। 

Post a Comment

Blogger