Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,मोहित मिश्रा

कन्नौज। जनपद कन्नौज के सरोतोप गांव के निवासियों ने प्रधान व कोटेदार संतराम दोहरे पुत्र रामप्रसाद के साथ पहुॅचकर जिलाधिकारी कार्यालय में उपजिलाधिकारी रामदास को ज्ञापन देते हुये पूर्ति विभाग के सप्लाई इस्पेक्टर चक्रपाणी मिश्रा पर गम्भीर आरोप लगाकर कोटे को निलम्बित करने को लगाया आरोप बताया कि विगत 8 माह पूर्व 7 जून को उसका कोटा निलम्बित कर दिया गया था। पूनः 12 दिसम्बर को उसका कोटा दुबारा बाहल हुआ तो  सप्लाई इस्पेक्टर चक्रपाणी मिश्रा ने स्वयः बैठकर राशन का वितरण करवाया था। फिर भी दुबारा चैहद्दी गलत दर्शाकर कोटे को निलम्बित करा दिया गया। जबकि दुकान को जलालपुर पनवारा में उचित दर विक्रेता कुसुमलता की दुकान में जोड दिया गया था। जिससे ग्रामीणों में दुर जाकर राशन लेने में दिक्कत आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन की दुकान पुनः बाहल कर दी जाये जिससे ग्रामीणों को राशन लेने में कोई दिक्कत न हो। प्रधान व कोटेदार के साथ ग्रामवासी ओमप्रकाश दुबे,सोनू, दिलीप, वंशी दोहरे, सतीश सैनी, रामबाबू, गुडडी , जीमल, राजीव, जकील, गुडडू हसन, सनोज कुमार, आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

Post a Comment

Blogger