Ads (728x90)


प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

 प्रतापगढ,  बाघराय इलाके के हरदोपट्टी गांव में करीब पच्चीस दिन पहले तेंदुए ने दस्तक दी थी। तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीम ने कई गांव में पिंजड़ा लगाया, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। शनिवार देर रात कुंडा इलाके में तेंदुआ आने का शोर मचा तो सनसनी फैल गई।
बाघराय इलाके के हरदोपट्टी गांव में पच्चीस दिन पहले तेंदुआ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत फैली गई। अब तक तेंदुआ ने शुकुलपुर, धमवां गांव में अब तक दर्जनभर जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। वन विभाग की टीम शुकुलपुर, धमावां के साथ काशीपुर गांव में पिंजड़ा लगाकर खूंखार तेंदुआ पकड़ने का प्रयास कर रही है। तेंदुआ पिंजड़े के पास पहुंचकर जंगल की ओर भाग जा रहा है। शनिवार देर रात कुंडा इलाके के मुकुंदपुर गांव में लोगों ने तेंदुआ आने का शोर मचाया तो दहशत फै गई। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ ही पुलिसकर्मी भी पहुंचे लेकिन तेंदुआ दिखाई नहीं पड़ा।

Post a Comment

Blogger